यमन में तबाही मचाने के बाद मेकुनु साइक्लोन ने ओमान के तीसरे सबसे बड़े शहर सलालह में भारी तबाही मचाई है। 160 किमी की तूफानी हवाओं के साथ मेकुनु साइक्लोन ने कारण ओमान के सलालाह शहर में एक दिन के अंदर एक साल के बराबर बारिश हुई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस साल सलालाह शहर में 200 मिली बारिश का अनुमान था, जो शहर की सालाना बारिश से दोगुनी है। परंतु मेकुन साइक्लोन से यहां एक ही दिन में 278 मिली बारिश हो गई, जो सालभर के आंकड़े से भी ज्यादा है। इसके चलते शहर में बाढ़ के हालात बन गए। यहां सड़कें और अंडरपास पानी से भर गए। शहर के कई हिस्सों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रही। वहीं कई सड़कें पेड़ गिरने से ब्लक हो गईं।
अधिकारिक सूचना के मुताबिक, तूफान के चलते दोनों देशों में मिलाकर 11 लोगों की मौत हुई है, इसमें एक 12 साल की लड़की भी शामिल है। इसके अलावा यमन के सोकोत्रा आइलैंड से 40 लोगों के लापता होने की भी खबर है। इनमें 3 भारतीय, यमनी और सूडानी नागरिक शामिल हैं।
सऊदी डेली ओकाज की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान के चलते तेज बारिश और जोरदार हवाएं चलीं। ओमान के साथ ही इसका असर सऊदी के अल खारखिर इलाके में रविवार सुबह तक दिखाई दिया।