कोलंबो। श्रीलंका के तट से दूर केमिकल से भरा हुआ एक मालवाहक जहाज समुद्र में डूब रहा है। इस जहाज को लेकर माना जा रहा है कि यह एक बड़ी पर्यावरणीय आपदा खड़ा कर सकता है। सिंगापुर में रजिस्टर्ड X-Press Pearl जहाज पर पिछले दो हफ्ते से आग लगी हुई थी।
अगर जहाज पूरी तरह से डूब गया तो सैकड़ों टन इंजन ऑइल समुद्र में लीक हो जाएगा। इससे समुद्री जीवन प्रभावित हो सकता है।
श्रीलंका और भारत की नौसेनाओं ने पिछले दिनों मिलकर आग बुझाने और जहाज को टूटने एवं डूबने से रोकने के प्रयास के तहत काम किया, लेकिन विपरीत समुद्री हालातों और मानसूनी हवाओं ने ऑपरेशन में बाधा डाली।
समुद्री प्रदूषण को कम करने के लिए जहाज को डूबने से पहले गहरे समुद्र में ले जाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जहाज का पिछला हिस्सा आग लगने की वजह से बह गया है।