टोरंटो। कनाडा की सरकार ने भारत और पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन देशों से सभी यात्री उड़ानों पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है। परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा ने बताया कि प्रतिबंध गुरुवार से प्रभाव में आ गए।
उल्लेखनीय है कि भारत में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,30,965 हो गई। दुनिया के किसी भी देश में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर समेत अनेक देशों ने भारत से विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। (भाषा)