Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तेलंगाना में Covid 19 के 6206 नए मामले, सीएम के बेटे भी संक्रमित

हमें फॉलो करें तेलंगाना में Covid 19 के 6206 नए मामले, सीएम के बेटे भी संक्रमित
, शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (12:42 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 6,206 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 3.79 लाख से ज्यादा हो गई है। संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो जाने से अब तक 1,928 मरीज दम तोड़ चुके हैं। तेलंगाना के मंत्री के.टी. रामाराव भी संक्रमित हो गए हैं।


मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे टी. रामाराव ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मैं संक्रमित हो गया हूं। हल्के लक्षण हैं। फिलहाल घर पर क्वारंटाइन में हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए थे, वे जांच करा लें।राज्य सरकार के 22 अप्रैल को रात 8 बजे तक के बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1,005 मामले आए।

webdunia


 

मेडचल मल्काजगिरि से 502 और निजामाबाद से 406 मामले आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,79,494 हो गई है जबकि 3,24,840 लोग ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना में 52,726 उपचाराधीन मरीज हैं और गुरुवार को 1.05 लाख नमूनों की जांच की गई। एक अलग विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 31.59 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 4.42 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Smart virus: बहुत स्‍पीडी, स्‍मार्ट और रहस्‍यमयी है नया वायरस, इन लक्षणों को न करें अनदेखा!