भारत और इसराइल से क्यों डर गया पाकिस्तान

Webdunia
बुधवार, 17 जनवरी 2018 (13:45 IST)
इस्लामाबाद। भारत और इसराइल के बीच बढ़ती घनिष्ठता से पाकिस्तान बैचेन हो गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का कहना है कि दोनों देशों मुस्लिम विरोधी हैं और दोनों का मकसद एक ही है। इसके गठजोड़ के बावजूद पाकिस्तान अपनी हिफाजत करने में सक्षम है।
 
ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा भारत और इसराइल के बीच गठजोड़ के बावजूद हम अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं। दोनों देशों के बीच गहरी मित्रता पर निशाना साधते हुए पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने कहा कि इसराइल और पाकिस्तान का मकसद एक ही है।
 
इसराइल और भारत दोनों को मुस्लिमों का दमन करने वाला बताते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इसराइल बड़े क्षेत्र पर अपना कब्जा जमाने के प्रयासों में जुटा हुआ है जो मुस्लिमों का है। वहीं दूसरी तरफ भारत भी कश्मीर में मुस्लिमों की जमीन कब्जा रहा है। इससे साफ है कि दोनों देशों का उद्देश्य एक जैसा ही है।
 
पाकिस्तान के इसराइल को मान्यता नहीं देने का जिक्र करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत और इसराइल का यह गठजोड़ इस्लाम विरोध की वजह से है। उन्होंने कहा पाकिस्तान के फिलिस्तीनी के लोगों के साथ भावनात्मक रिश्ते हैं जबकि कश्मीर का मसला पाकिस्तान के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है।
 
विदेशमंत्री ने कहा कि इसराइल और भारत के बीच गठजोड़ को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी रक्षा कर सकता है। देश और सरकार को दोनों देशों के बीच गठजोड़ से घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है। हमारी सेना पूरी तरह से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रही है और पाकिस्तान की रक्षात्मक क्षमता भी बढ़ी है। पाकिस्तान ने बड़ी संख्या में बलिदान के बाद आतंकवाद के खिलाफ सफलता पाई है।
 
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता भी कह चुके हैं कि भारत और इसराइल के बीच बढ़ते गठजोड़ पर इस्लामाबाद पूरी तरह निगाह रखे हुए है। गौरतलब है कि इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को छह दिन के दौरे पर भारत आए हैं और नई दिल्ल के पालम वायुसैनिक हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर नेतन्याहू की अगवानी की थी। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

आयुष्मान भारत योजना पर कोर्ट पहुंचे भाजपा सांसद, दिल्ली सरकार को नोटिस

अगला लेख
More