Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए जरदारी जिम्मेदार : मुशर्रफ

हमें फॉलो करें बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए जरदारी जिम्मेदार : मुशर्रफ
, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (00:56 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा जरदारी को ही हुआ।
 
27 दिसंबर 2007 को एक चुनावी रैली के दौरान रावलपिंडी के लियाकत बाग में बंदूक और बम हमले  में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की प्रमुख और दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं बेनजीर सहित 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
 
एक आतंकवाद निरोधक अदालत की ओर से पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति और थलसेना प्रमुख जनरल  मुशर्रफ को भुट्टो हत्याकांड में भगोड़ा घोषित किया गया था। 
 
अदालत ने मुशर्रफ की संपत्ति जब्त करने के आदेश भी दिए थे। मुशर्रफ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर डाले गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि बेनजीर भुट्टो की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा पीपीपी के सह-अध्यक्ष जरदारी को हुआ।
 
‘डॉन’ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भुट्टो-जरदारी के तीन बच्चों, भुट्टो परिवार और सिंध के लोगों को  संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने कहा, आसिफ अली जरदारी भुट्टो परिवार के गुजरने के लिए जिम्मेदार है और बेनजीर एवं मुर्तजा भुट्टो की मौतों में शामिल है।
 
उन्होंने कहा, जब भी कोई हत्या होती है तो सबसे पहले यह देखने की जरूरत होती है कि इस मौत से सबसे ज्यादा फायदा किसका हो रहा है। इस मामले में मेरे पास खोने के लिए सब कुछ था, क्योंकि सत्ता तो मेरे पास थी और इस हत्या ने मेरी सरकार को मुश्किल स्थिति में डाल दिया।
 
मुशर्रफ ने कहा, बेनजीर की हत्या से सिर्फ एक ही शख्स को फायदा होना था और वह आसिफ अली जरदारी था। उन्होंने आरोप लगाया कि जरदारी पांच साल तक सत्ता में थे तो उन्होंने मामले की छानबीन क्यों नहीं कराई, जांच तेज क्यों नहीं की गई, क्योंकि वह बेनजीर की हत्या में शामिल थे। (भाषा)
Benazir Bhutto, Murder, Parvez Musharraf, Asif Ali Zardari, Former President, Pakistan, बेनजीर भुट्टो, हत्या, परवेज मुशर्रफ, आसिफ अली जरदारी, पूर्व राष्ट्र‍पति, पाकिस्तान
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा जरदारी को ही हुआ।
 
27 दिसंबर 2007 को एक चुनावी रैली के दौरान रावलपिंडी के लियाकत बाग में बंदूक और बम हमले  में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की प्रमुख और दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं बेनजीर सहित 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
 
एक आतंकवाद निरोधक अदालत की ओर से पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति और थलसेना प्रमुख जनरल  मुशर्रफ को भुट्टो हत्याकांड में भगोड़ा घोषित किया गया था। 
 
अदालत ने मुशर्रफ की संपत्ति जब्त करने के आदेश भी दिए थे। मुशर्रफ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर डाले गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि बेनजीर भुट्टो की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा पीपीपी के सह-अध्यक्ष जरदारी को हुआ।
 
‘डॉन’ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भुट्टो-जरदारी के तीन बच्चों, भुट्टो परिवार और सिंध के लोगों को  संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने कहा, आसिफ अली जरदारी भुट्टो परिवार के गुजरने के लिए जिम्मेदार है और बेनजीर एवं मुर्तजा भुट्टो की मौतों में शामिल है।
 
उन्होंने कहा, जब भी कोई हत्या होती है तो सबसे पहले यह देखने की जरूरत होती है कि इस मौत से सबसे ज्यादा फायदा किसका हो रहा है। इस मामले में मेरे पास खोने के लिए सब कुछ था, क्योंकि सत्ता तो मेरे पास थी और इस हत्या ने मेरी सरकार को मुश्किल स्थिति में डाल दिया।
 
मुशर्रफ ने कहा, बेनजीर की हत्या से सिर्फ एक ही शख्स को फायदा होना था और वह आसिफ अली जरदारी था। उन्होंने आरोप लगाया कि जरदारी पांच साल तक सत्ता में थे तो उन्होंने मामले की छानबीन क्यों नहीं कराई, जांच तेज क्यों नहीं की गई, क्योंकि वह बेनजीर की हत्या में शामिल थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलदीप यादव बने वनडे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय