Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कुलदीप यादव बने वनडे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय

हमें फॉलो करें कुलदीप यादव बने वनडे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय
, शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (00:42 IST)
कोलकाता। कुलदीप यादव एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे और पिछले 27 वर्षों के दौरान यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
 
इस चाइनामैन गेंदबाज ने पारी के 33वें ओवर में मैथ्यू वेड (दो) को बोल्ड किया, एशटन एगर को पगबाधा आउट किया और पैट कमिन्स को धोनी के हाथों कैच कराकर हैट्रिक पूरी की। उनसे पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ने वनडे में भारत की तरफ से हैट्रिक बनाई थी।
 
चेतन शर्मा ने विश्व कप 1987 में 31 अक्‍टूबर को नागपुर में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी, जबकि कपिल ने चार जनवरी 1991 को ईडन गार्डंस पर ही श्रीलंका के खिलाफ तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर इस सूची में अपना नाम लिखवाया था।
 
कुलदीप इस तरह से वनडे में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले स्पिनर हैं। उन्होंने अंडर-19 वनडे में भी हैट्रिक बनाई थी। वह पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अंडर-19 स्तर और फिर वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता में मैदान पर कोहली और वेड में बहस