Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने की 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए मोदी की तारीफ

हमें फॉलो करें बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने की 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए मोदी की तारीफ
, गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (19:16 IST)
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई और 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' जैसा कदम उठाने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी ने 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के तहत कोरोनावायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट से निपटने के लिए मई में 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इससे मजदूरों, किसानों, ईमानदार करदाताओं, एमएसएमई और कुटीर उद्योगों को लाभ होगा। दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले और महामारी से प्रभावित देश में कोविड-19 को नियंत्रित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तरीकों की तारीफ करते हुए हसीना ने कहा कि 'आत्मनिर्भर अभियान' के तहत आपके नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पैकेज के अलावा आर्थिक पैकेज भी दिया गया।
 
हसीना ने मोदी के साथ संयुक्त रूप से भारत-बांग्लादेश ऑनलाइन शिखर सम्मेलन के संबोधन में उक्त बातें कहीं। उन्होंने आशा जताई कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू की गईं नीतियों के माध्यम से भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाश्‍ते में 150 केले, खाने में साढ़े 4 किलो चावल, कई समोसे और चि‍कन... कुल 37 किलो रोज खा जाता था यह ‘फूडी राजा’