Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Diwali 2020: इस दिवाली क्या पहनें? बॉलीवुड की इन हसीनाओं से लें इंस्पिरेशन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diwali 2020
, शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (19:27 IST)
दिवाली का त्योहार आ चुका है और लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। लेकिन एक्साइटमेंट के बीच महिलाएं अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर काफी परेशान रहती हैं। अगर आप भी अभी तक अपने लिए कोई आउटफिट फाइनल नहीं कर पाई हैं, तो आप इन बॉलीवुड हसीनाओं से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

मृणाल ठाकुर

Diwali 2020
पुनीत बलाना क्रिएशन में मृणाल ठाकुर काफी क्लासी लग रही हैं। उन्होंने ऑल-ओवर प्रिंटेड मोटिफ्स वाले रैप्चर्ड रोज स्कर्ट लहंगा को कढ़ाई की गई क्रॉप्ड शर्ट के साथ पेयर किया है। ये लुक इस साल की इन-हाउस दीवाली सेलिब्रेशन के लिए एकदम परफेक्ट है।

दीया मिर्जा

Diwali 2020
अगर आप इस दीवाली घर पर ही मनाना चाहते हैं और कंटेंपरेरी लुक पसंद करती हैं, तो ये लुक आपके लिए है। रितु कुमार की ड्रेस में दीया मिर्जा एकदम स्टनिंग लग रही हैं। दीया ने एंगुलर हेम्लाइन वाली मैक्सी स्कर्ट के साथ बेल स्लीव्स वाले क्रॉप टॉप को पेयर किया है। उन्होंने चंकी, सिल्वर चोकर और सिल्वर इयररिंग्स के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।

आमना शरीफ

Diwali 2020
आमना शरीफ ने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें वह गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया एक सुंदर लहंगा पहने नजर आईं। चमकीले लाल रंग का लहंगा, सुंदर नेकपीस और बलून स्लीव्स वाली वी नेक ब्लाउज इस दीवाली पर पहनने के लिए एक अच्छा ऑपशन है, जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

कियारा आडवाणी

Diwali 2020
अगर आप इस दीवाली पर कुछ ट्रेडिशनल नहीं पहनना चाहती हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहनें तो आप कियारा आडवाणी का अर्पिता मेहता स्वारा डिजाइन किया गया घाघरा साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं। कियारा हल्के बेरी पोल्का प्रिंट और हाथ से कढ़ाई किए हुए घाघरे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस साड़ी वाले घाघरे लुक को उन्होंने एक ब्रालेट के साथ पेयर किया हुआ है।

रोशेल राव

Diwali 2020
अगर आपको पेस्टल कलर्स पसंद हैं और आप इस दीवाली कुछ लाइट पहनना चाहती हैं तो आप रोशेल राव से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। रोशेल ने इथरियल डस्की ब्लू रॉ सिल्क लहंगा पहना है, जिसपर हाथ से गोल्डन कढ़ाई की गई है। रोशेल ने इसे चोली और सॉफ्ट नेट दुपट्टा के साथ पेयर किया है।

हर्षिता गौर

Diwali 2020
हर्षिता गौर इस साल घर में होने वाले दिवाली सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट आउटफिट के लिए इंस्पिरेशन देती हैं। वह डिजाइनर मैती शाहनी की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। हर्षिता ने मॉडर्न ज़ारदोजी लहंगा चोली पहना है, जिसमें पिंक बीड्स और स्टोन से कढ़ाई की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहीं कैटरीना कैफ, रेड आउटफिट में कराया ग्लैमरस फोटोशूट