कॉक्सबाजार (बांग्लादेश)। म्यामांर के रखाइन प्रांत से रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर बांग्लादेश जा रही एक नौका दोनों देशों को अलग करने वाली नदी में डूब गई। हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता हैं।
बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के एरिया कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल एस एम अरीफुल इस्लाम ने एएफपी को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया, ‘नौका में करीब 50 लोग थे। बांग्लादेश जा रही यह नौका सुबह नफ नदी में डूब गई। चार बच्चों सहित पांच लोगों के शव मिले हैं। 21 व्यक्ति जीवित बचे हैं।’ (भाषा)