Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार को पड़ा दिल का दौरा

हमें फॉलो करें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार को पड़ा दिल का दौरा
, मंगलवार, 12 जून 2018 (10:34 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें यहां एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि यह हल्का दिल का दौरा था।


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, वॉल्टर रीड नेशनल मिलेट्री मेडिकल सेंटर में लैरी की हालत अभी ठीक है और उनके डॉक्टरों को उम्मीद है कि वे जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बताया कि यह हल्का दिल का दौरा था।
सैंडर्स ने कहा, राष्ट्रपति और उनके प्रशासन ने लैरी तथा उनके परिवार के लिए प्रार्थना की है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, व्यापार और अर्थव्यवस्था पर कड़ी मेहनत कर रहे हमारे महान लैरी कुडलो को अभी दिल का दौरा पड़ा है। ट्रंप अभी सिंगापुर में हैं, जहां उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात की। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किम से वार्ता के आलोचकों पर बरसे ट्रंप, बताया दुश्मन और पराजित