वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ हो रही ऐतिहासिक शिखर वार्ता के आलोचकों को 'बैरी और पराजित' करार दिया और कहा कि 'हम ठीक हो जाएंगे'। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ वार्ता से कुछ घंटों पहले ट्रंप ने टि्वटर के जरिए इसके आलोचकों पर जमकर निशाना साधा।
ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, मेरे बैठक करने से अमेरिका का बड़ा नुकसान होगा, ऐसा बैरी और पराजित लोग कहते हैं। हमारे अपने बंधक हैं, परीक्षण, शोध और सभी प्रक्षेपास्त्र प्रक्षेपण बंद हो गए हैं और शुरू से मुझे गलत करार देने वाले ये पंडित, इनके पास कहने के लिए कुछ और नहीं हो सकता है।
ट्रंप ने कहा, हम ठीक हो जाएंगे। सिंगापुर में वार्ता की कवरेज के लिए करीब ढाई हजार पत्रकार मौजूद हैं और दुनिया के तमाम देशों की निगाह इस ऐतिहासिक शिखर वार्ता पर है। (भाषा)