Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अलास्का में 8.2 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, सुनामी की चेतावनी

हमें फॉलो करें अलास्का में 8.2 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, सुनामी की चेतावनी
, मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (20:41 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में आज तड़के अलास्का की खाड़ी में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 8.2 मापी गई। सुनामी की आशंका को देखते हुए तटवर्ती इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।


अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक सुबह साढ़े 9 बजे आए भूकंप का केंद्र अलास्का के चिनियाक के दक्षिण पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था। आपदा प्रबंधन कार्यालय की ओर से अलास्का और ब्रिटिश कोलंबिया के लिए जारी चेतावनी में कहा गया, 'यदि आप इस तटीय क्षेत्र में रहते हैं, तो तुरंत ऊंचे स्थलों पर चले जाएं।

सुनामी चेतावनी का मतलब है कि सुनामी की संभावना है या पहले से ही हो रही है।' सुनामी चेतावनी अलास्का और कनाडा के कुछ इलाकों तथा पूरे अमेरिकी पश्चिमी तट और हवाई के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
webdunia

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, 'सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर इस भूकंप से सुनामी उत्पन्न होने की आशंका है, जो भूकंप के केंद्र से दूर तटीय इलाकों के लिए भी विनाशकारी हो सकती है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रही है लेकिन उसकी ओर से अभीतक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दावोस में नरेन्द्र मोदी की बड़ी चूक...