Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर का पितरेश्वर हनुमान धाम बना आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु

Advertiesment
हमें फॉलो करें Photo Gallery
, मंगलवार, 3 मार्च 2020 (16:54 IST)
इंदौर। 14 फरवरी से 3 मार्च तक इंदौर का पितरेश्वर हनुमान धाम आस्था और विश्वास का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु बन गया है। यहां पर‍ अष्ठधातु की दुनिया की सबसे बड़ी हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा 28 फरवरी को पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुई। 3 मार्च की शाम को अतिरुद्र महायज्ञ में 24 लाख आहुतियां पूरी होने के बाद भगवान को भोग लगाया गया और इसके बाद 4 बजे से 10 लाख लोगों के नगर भोज की शुरुआत हो गई।
 
बड़े गणपति से 7 किलोमीटर दूर पितरेश्वर हनुमान धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रोजाना ही यहां हजारों की संख्या में लोग सबसे बड़ी हनुमानजी की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को 1 लाख लोगों ने दर्शन किए और 40 हजार ने प्रसादी ग्रहण की।
Photo Gallery

हनुमानजी की 108 टन वजनी मूर्ति 72 फीट ऊंची और 72 फीट चौड़ी है। सोना, चांदी, तांबा, सीसा, जस्ता, टिन, लोहा और पारे से बनी अष्ठधातु की यह मूर्ति दुनिया की सबसे बड़ी है। हनुमानजी की गदा 21 टन वजनी और 45 फीट लंबी है। 2 साल तक हनुमानजी की मूर्ति के 264 भागों को जोड़ा गया है।
Photo Gallery


पितरेश्वर हनुमान धाम में हनुमानजी प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ऐतिहासिक कलश यात्रा निकली। इस विशाल कलश यात्रा ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 1 लाख महिलाओं ने एक जैसी साड़ी और एक जैसे कलश लिए हुए थे।
Photo Gallery

10 लाख लोगों के लिए नगर भोज की विशाल पैमाने पर तैयारी की गई। इस तैयारी की कमान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हाथों में ले रखी थी।
Photo Gallery

3 मार्च को वितरित होने वाली महाप्रसादी की तैयारियां एक रात पहले ही शुरू हो गई थी। यहां बड़े कड़ाव में नुक्ती तैयार की जा रही थी।
Photo Gallery

कैलाश विजयवर्गीय ने 2002 में प्रण लिया था कि जब तक हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो जाती, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद वे खुद मूर्ति का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

 
Photo Gallery

हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने भक्तों को पितरेश्वर हनुमान धाम में आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस का खौफ, शुरू हुई अभिवादन की मजाकिया परंपरा