इंदौर : दिव्यांग व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करने वाले ADM पर CM शिवराज का बड़ा एक्शन

Webdunia
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (20:18 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिव्यांग व्यक्ति के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने वाले इंदौर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) का तबादला कर दिया है और अधिकारियों को दिव्यांगों के साथ संवेदनशीलता से पेश आने को कहा है।
 
दिव्यांग व्यक्ति के साथ यह घटना मंगलवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान हुई जहां वह व्यक्ति अपने नाम पर पैतृक संपत्ति के हस्तांतरण के लिए अपने आवेदन में तेजी लाने की अर्जी लेकर गया था।
 
दिव्यांग बेहद मुश्किल से कलेक्टर कार्यालय की पहली मंजिल पर पहुंचा और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी से जनसुनवाई वाले कमरे में प्रवेश की अनुमति मांगी, लेकिन इससे इनकार कर दिया गया और पंजीकरण की पर्ची दिखाने के लिए कहा गया। इसी को लेकर वहां बहस हो गई।
 
सूत्रों ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति ने व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराने को लेकर नाराजगी जताई जिसके बाद कर्मचारियों ने उसके लिए व्यवस्था व्हीलचेयर की व्यवस्था की और उस कमरे में ले गए जहां एडीएम पवन जैन साप्ताहिक जनसुनवाई कर रहे थे।
 
दिव्यांग ने जैन को अपनी समस्या बताई लेकिन उन्होंने कथित रूप से उसपर ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी फाइल जैन की मेज पर पटक दी और अपना मोबाइल फोन फेंक दिया जिसका एक हिस्सा एडीएम को लगा और वे नाराज हो गए।
 
सूत्रों ने बताया कि एडीएम कथित तौर पर दिव्यांग पर चिल्लाए और बाद में एक सुरक्षा कर्मचारी ने उसे थप्पड़ भी मारा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग को बाद में कलेक्टर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया और वहां से चले जाने को कहा गया।
 
जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान ने जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक में इस घटना को गंभीरता से लिया और जैन को भोपाल स्थानांतरित करने का आदेश दिया।
 
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दिव्यांगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने का भी निर्देश दिया। भाषा Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान, कर रहा है कायराना हरकत, अलर्ट एजेंसियों के आगे हुआ पस्त

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर अगले सीजेआई के नेतृत्व वाली पीठ करेगी सुनवाई, 15 मई को होगा विचार

18 सालों में मांबा और कोबरा जैसे सांपों से 800 बार डसवाया, सुपर एंटीबॉडी से तैयार हो रही है जहर की दवा

इस गांव में आजादी के बाद पहली बार किसी स्‍टूडेंट ने पास की हाईस्कूल की परीक्षा

अगला लेख
More