इंदौर : दिव्यांग व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करने वाले ADM पर CM शिवराज का बड़ा एक्शन

Webdunia
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (20:18 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिव्यांग व्यक्ति के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने वाले इंदौर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) का तबादला कर दिया है और अधिकारियों को दिव्यांगों के साथ संवेदनशीलता से पेश आने को कहा है।
 
दिव्यांग व्यक्ति के साथ यह घटना मंगलवार को इंदौर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान हुई जहां वह व्यक्ति अपने नाम पर पैतृक संपत्ति के हस्तांतरण के लिए अपने आवेदन में तेजी लाने की अर्जी लेकर गया था।
 
दिव्यांग बेहद मुश्किल से कलेक्टर कार्यालय की पहली मंजिल पर पहुंचा और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी से जनसुनवाई वाले कमरे में प्रवेश की अनुमति मांगी, लेकिन इससे इनकार कर दिया गया और पंजीकरण की पर्ची दिखाने के लिए कहा गया। इसी को लेकर वहां बहस हो गई।
 
सूत्रों ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति ने व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराने को लेकर नाराजगी जताई जिसके बाद कर्मचारियों ने उसके लिए व्यवस्था व्हीलचेयर की व्यवस्था की और उस कमरे में ले गए जहां एडीएम पवन जैन साप्ताहिक जनसुनवाई कर रहे थे।
 
दिव्यांग ने जैन को अपनी समस्या बताई लेकिन उन्होंने कथित रूप से उसपर ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी फाइल जैन की मेज पर पटक दी और अपना मोबाइल फोन फेंक दिया जिसका एक हिस्सा एडीएम को लगा और वे नाराज हो गए।
 
सूत्रों ने बताया कि एडीएम कथित तौर पर दिव्यांग पर चिल्लाए और बाद में एक सुरक्षा कर्मचारी ने उसे थप्पड़ भी मारा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग को बाद में कलेक्टर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया और वहां से चले जाने को कहा गया।
 
जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान ने जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक में इस घटना को गंभीरता से लिया और जैन को भोपाल स्थानांतरित करने का आदेश दिया।
 
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दिव्यांगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने का भी निर्देश दिया। भाषा Edited by Sudhir Sharma
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख
More