Indore MP News : मध्यप्रदेश के इंदौर में जल्द ही डबल डेकर बस सेवा शुरू की जाएगी। यह सुविधा देश के किसी द्वितीय श्रेणी के शहर में पहली बार शुरू होगी। परीक्षण और रूट तय होने के बाद बस को जनता को समर्पित किया जाएगा। अगर शहर में यह सेवा सफल रही तो ऐसी और बस खरीदी जाएंगी।
शहर के महापौर ने रविवार को यह जानकारी दी। महापौर ने दावा किया कि यह सुविधा देश के किसी द्वितीय श्रेणी के शहर में पहली बार शुरू होगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि परीक्षण और रूट तय होने के बाद बस को जनता को समर्पित किया जाएगा।
भार्गव ने कहा, लंबे समय से जारी प्रयासों के बाद, हम सफलतापूर्वक डबल डेकर बस को इंदौर ले आए हैं। शहर के निवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि 60 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाली इस बस का संचालन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा किया जाएगा।
भार्गव ने दावा किया कि यह मध्यप्रदेश और देश के किसी भी द्वितीय श्रेणी के शहर में पहली ऐसी बस सेवा होगी। महापौर ने बताया कि इंदौर में ऐसी केवल एक बस लाई गई है और एक सप्ताह में मार्ग तय हो जाने के बाद इसका संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर शहर में यह सेवा सफल रही तो ऐसी और बस खरीदी जाएंगी।
शहर में शुरू हुआ बस का ट्रायल रन : कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर तथा एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड परिसर से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन प्रारंभ किया।
यह बस आगामी एक माह तक फिजीबिलिटी टेस्ट हेतु ट्रायल रन पर शहर के विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाएगी। मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से शहर पहुंची इस बस की लंबाई 9.7 मीटर, चौड़ाई 2.6 मीटर और ऊंचाई 4.7 मीटर है। एक बार में फुल चार्ज होने पर यह बस लगभग 160 किमी. चलती है।
सभी अतिथियों ने इस बस में एआईसीटीएसएल कार्यालय से शिवाजी वाटिका होते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज से पिपलिहाना चौराहा होते हुए पुनः शिवाजी वाटिका से गीता भवन होते हुए एआईसीटीएसएल तक सफर किया।
इस अवसर पर विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा (मामा), निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक (बबलू) शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।