Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उन्नाव जिले की काली सुबह, एक्सीडेंट में 18 की मौत, 30 घायल

हमें फॉलो करें उन्नाव जिले की काली सुबह, एक्सीडेंट में 18 की मौत, 30 घायल

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 10 जुलाई 2024 (09:19 IST)
Unnao accident : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक खबर लेकर आई। यहां पर एक डबल डेकर स्लीपर बस और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर में 18 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं।
 
लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में जा घुसी। मौके पर 18 लोगों की मौत से हाहाकार मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
 
आज सुबह यह डबल डेकर स्लीपर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। हादसे के समय बस की रफ्तार तेज थी, यात्री सो रहे थे और अनियंत्रित बस दूध के कंटेनर में पीछे से जा घुसी।
 
बस की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूध के कंटेनर और डबल डेकर स्लीपर डस के परखच्चे उड़ गए। घटना को देखने वालों की रूह कांप उठी, आसपास के लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
 
सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के लोगों ने बस सवार यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 यात्री घायल है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: यूपी से असम तक पानी से हाहाकार, कई इलाके बाढ़ की चपेट में