चाकू घोंपकर ली इंजीनियर की जान, इंदौर में रोडरेज मामले में 3 दिन में 2 की हत्या

Webdunia
गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (09:37 IST)
Indore Crime News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 3 दिनों में रोडरेज मामले में 2 लोगों की हत्या कर दी गई। दोनों ही मृतक नवविवाहित है। हत्या ओवरटेक मामले में हुए विवाद को लेकर हुई। इस तरह के मामलों से शहर में पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
 
बुधवार रात धार रोड पर कीमती गार्डन के सामने स्कूटर सवार 2 बदमाशों ने सिविल इंजीनियर अतुल जैन की चाकू मारकर हत्या कर दी। अतुल अपने दोस्त धीरेंद्र पांचाल के साथ फार्च्यूनर कार से घर जा रहे थे। कार के सामने स्कूटर अड़ाने पर अतुल ने उन्हें टोका था।
 
द्वारकापुरी निवासी अतुल जैन धीरेंद्र पांचाल के साथ एमआर-10 की तरफ गए थे। रात को दोनों दोस्त निखिल से मिलकर घर लौट रहे थे। कार धीरेंद्र चला रहे थे। अतुल उनके पास वाली सीट पर बैठे हुए थे। जैसे ही कार शराब दुकान के सामने पहुंची, ग्रे रंग का तेज रफ्तार स्कूटर कार के सामने आ गया। दोनों की टक्कर तो नहीं हुई लेकिन नजदीक आकर रुके।
 
चालक की बगल में बैठे अतुल नीचे उतरे और स्कूटर सवारों से कहा कि देखकर चलाना चाहिए। इतने में स्कूटर सवारों ने अतुल के पेट में चाकू घोंप दिया। पूरा घटनाक्रम मात्र 15 सेकंड में घटा। अतुल तुरंत कार में बैठे और धीरेंद्र से कहा कि मुझे चाकू मार दिया है। धीरेंद्र तत्काल प्रमिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने देखते ही चोइथराम अस्पताल रेफर कर दिया। तब तक उनके स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए।
 
खून अधिक बहने से अतुल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा व एसीपी मौके पर पहुंच गए।
 
पुलिस ने 2 आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। दोनों ही आरोपी नाइट्रावेट और ड्रग का नशा करते हैं। 3 दिनों में यह दूसरी हत्या है।
 
अतुल की 2 मई को ही शादी हुई है। पत्नी सुरभि जैन निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। देर रात तक सुरभि को अतुल की मौत के बारे में बताया नहीं गया। स्वजन और रिश्तेदार थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना कीं, लेकिन वे घरों से भाग निकले।
 
पुलिस जब हत्या के आरोपियों को ढूंढ रही थी, उसी वक्त जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के साधु वासवानी नगर में बिस्किट दुकानदार अजय तिल्लानी से 3 बदमाशों ने 15 हजार रुपए लूट लिए। नकाबपोश तीनों आरोपियों के पास पिस्टल थी। आरोपियों ने गल्ले से रुपए निकाले और दूर खड़े बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गए।
 
इससे पहले रविवार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायी दीपक सौंधिया की कार ओवरटेक करने को लेकर चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। कनाड़िया पुलिस के मुताबिक कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान दोनों कार सवारों के बीच कहासुनी हो गई। बदमाशों की दूसरी कार भी वहां रुकी और उसमें सवार बदमाशों ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने आगे जाकर दीपक को रोका और कार से उतार कर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने एक दिन पहले ही शादी हुई थी।
Edited by: Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

गाजा में ताजा इजराइली हमले में 60 लोगों की मौत, अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से की वकालत

CM पुष्कर धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर

अगला लेख