Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

मई के पहले रविवार वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानें इतिहास

हमें फॉलो करें World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

WD Feature Desk

, गुरुवार, 2 मई 2024 (09:26 IST)
World laugther Day In Hindi 
 
HIGHLIGHTS 
 
• वर्ल्ड लाफ्टर डे का इतिहास क्या है।
• क्यों मनाते हैं वर्ल्ड लाफ्टर डे।
• हंसने-हंसाने का दिन विश्‍व हास्य दिवस। 

ALSO READ: 01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में
 
Vishv Hasy Divas: वर्ष 2024 में वर्ल्ड लाफ्टर डे 05 मई, रविवार को मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल मई महीने के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस या वर्ल्ड लाफ्टर डे के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य यह हैं कि लोगों को हंसने के प्रति जागरूकता फैलाना हैं। क्योंकि हमें स्वस्थ रहने और खुशनुमा जीवन जीने के लिए स्वयं और दूसरों को हंसना-हंसाना कभी भी नहीं भूलना चाहिए। अत: इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष मई के पहले रविवार को यह दिन बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।  
 
इतिहास : वर्ल्ड लाफ्टर डे के इतिहास पर नजर डालें तो वर्ष 1998 में विश्व हास्य दिवस का शुभारंभ किया गया था। इस दिन को अमल में लाने का क्रेडिट हास्य योग आंदोलन के संस्थापक डॉ. मदन कटारिया को जाता है। जिन्होंने ही मुंबई में पहली बार 11 जनवरी 1998 को विश्व हास्य दिवस को मनाया था। जिसका खास उद्देश्य समाज के बढ़ते तनाव को कम करके उन्हें सुखी जीवन जीने की सीख देना था। बस तभी से हर वर्ष मई महीने के पहले रविवार को हास्य दिवस मनाया जाता है। 
 
हमें विश्व हास्य दिवस यह भी संकेत देता है कि आज भले ही इसने योग और चिकित्सा के साथ हाथ मिला लिया है, पर इसकी अहमियत हमारे जीवन में हमेशा बनी रहेगी। फिर चाहे अपनाने का तरीका कैसा भी हो। जहां हंसने-हंसाने से तन-मन में उत्साह का संचार होता है, वहीं दिल से हंसना भी किसी दवा से कम नहीं है। 
 
वैसे तो हंसी को विभिन्न सकारात्मक प्रभावों के लिए भी जाना जाता है। जो कि हमारे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर अच्छा असर डालती है। इतना ही नहीं हंसी स्वास्थ्य, खुशी और विश्व शांति के लिए भी बहुत जरूरी हो गई है। जब आप हंसना शुरू करते हैं तो शरीर में रक्त का संचार तीव्र होता है। तनाव में भी हंसने की क्षमता हो तो दुख भी कुछ कम लगने लगता है। मन में उत्साह का तथा शरीर में नई स्फूर्ति का संचार होता है। 
 
हंसी हमारे लिए एक उत्तम टॉनिक का काम करती है। इस खास दिवस पर एकमात्र हंसने के उद्देश्य से लोग सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होते हैं। इसलिए इस दिन जगह-जगह पर हास्य क्लब बनाए जाते हैं, ताकि भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से मुक्ति मिल सकें तथा मनुष्य इस परेशानी भरे समय में भी कुछ समय अपने लिए निकाल कर जीवन पर छाए हुए तनाव के बादलों को दूर करके खुश रह सके और परिवार को भी खुशियोंभरा जीवन दे सकें। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि हर साल, मई के पहले रविवार को मनाया जाने वाला विश्व हास्य दिवस का दिन हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड