आइए, आपको कुछ ऐसे असरदार घरेलू उपाय बताते हैं जो पेट संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत राहत देने में सहायक होंगे -
1 पुदीना पेट को ठंडा रखता है। आप इसे पानी में उबाल कर या मिंट टी के रूप में पी सकते है। ये पेट के लिए फायदेमंद होता है।
2 अजवाइन भी पेट की समस्याओं में फायदा करती है, ये पेट को हलका रखती है और दर्द से राहत दिलाने में सहायक होती है।
3 बेलाडोना पेट में मरोड़ और ऐंठन होने पर राहत देता है।
4 स्टोमाफिट लिक्विड और टैबलेट भी पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। इस में मौजूद पुदीना, अजवाइन, बेलाडोना और बिस्मथ पेट के विकार को बढ़ने से रोकता है साथ ही पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखता है। लेकिन एक बार डॉक्टर से परामर्श के बाद ही इसका सेवन करें।