अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी सत्संग पहुंचे और उन्होंने संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की।
मुुुुुुलाकात के बाद प्रधानमंत्री डेरा की सामुदायिक रसोई में गए, जहां महिला अनुयायी रोटियां बना रही थीं और सब्जियां काट रही थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास (आरएसएसबी) में करीब एक घंटे का वक्त बिताया।
मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, 'बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में, आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है।'
राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जैमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है। देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं।
मोदी ने फरवरी में दिल्ली में ढिल्लों से मुलाकात की थी और सामाजिक सेवा के लिए आध्यात्मिक संगठन की प्रशंसा भी की थी।
प्रधानमंत्री का शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और सोलन में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। (भाषा)