जानते हैं कितनी खतरनाक हैं ये 156 दवाएं, जिन्‍हें सरकार ने किया बैन!

पैरासिटामोल से लेकर पेनकिलर तक सरकार ने लगाया 156 दवाओं पर बैन!

WD Feature Desk
मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (16:25 IST)
Medicine Ban in India
Medicine Ban in India : भारत सरकार ने बुखार, जुकाम, एलर्जी और दर्द के लिए इस्तेमाल होने वाली 156 फिक्स्ड-डोज कांबिनेशन (एफडीसी) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये दवाएं अब बाजार में नहीं बिक सकेंगी। सरकार का कहना है कि ये दवाएं स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती हैं। ALSO READ: WHO ने मंकीपॉक्स को बताया पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी, जानिए दुनियाभर में फैल रही ये बीमारी कितनी है खतरनाक
 
एफडीसी दवाएं वे होती हैं जिन्हें दो या दो से ज़्यादा दवाओं को निश्चित अनुपात में मिलाकर बनाया जाता है। इन दवाओं का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है और इन्हें कॉकटेल दवाएं भी कहा जाता है। ALSO READ: Medicine Ban in India: पेनकिलर, मल्टी विटामिन समेत केंद्र सरकार ने इन 156 दवाओं पर लगाया प्रतिबंध
 
क्यों लगाया सरकार ने 156 दवाओं पर बैन?
सरकार द्वारा जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, इन 156 फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं के इस्तेमाल से इंसानों के लिए जोखिम होने की संभावना है, जबकि इन दवाओं के सुरक्षित विकल्प मौजूद हैं। इस मामले की जांच केंद्र द्वारा नियुक्त एक विशेषज्ञ समिति ने की थी, जिसने इन FDC को तर्कहीन बताया। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (DTAB) ने भी इन दवाओं की जांच की और सिफारिश की कि इन FDC में शामिल दवाओं का मेडिकल साइंस के हिसाब से कोई औचित्य नहीं है।
 
क्या है पैरासिटामोल और पेनकिलर खाने के नुकसान:
पैरासिटामोल और पेनकिलर दर्द और बुखार से राहत दिलाने के लिए बहुत आम दवाएं हैं। ये सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, दांतों में दर्द और बुखार के लिए बहुत कारगर होती हैं। लेकिन, हर दवा की तरह इनके भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
 
1. पेट में दर्द : पैरासिटामोल और कुछ पेनकिलर पेट में जलन या दर्द का कारण बन सकते हैं।
 
2. एलर्जी : कुछ लोगों को इन दवाओं से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली या सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
 
3. किडनी और लीवर पर अस र: ज़्यादा मात्रा में या लंबे समय तक इन दवाओं का इस्तेमाल करने से किडनी और लीवर पर बुरा असर पड़ सकता है।
 
4. खून पतला होना : कुछ पेनकिलर खून पतला कर सकते हैं, जिससे चोट लगने पर ज़्यादा खून बह सकता है।
पैरासिटामोल क्यों हुई बैन?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 अगस्त को जारी अधिसूचना में बताया कि सरकार ने दर्द की दवाओं के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले एसेक्लोफेनाक 50 एमजी + पैरासिटामोल 125 एमजी टैबलेट पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 
प्रतिबंधित एफडीसी में मेफेनामिक एसिड + पैरासिटामोल इंजेक्शन, सेट्रीजीन एचसीएल + पैरासिटामोल + फेनिलफ्रीन एचसीएल, लेवोसेट्रीजीन + फेनिलफ्रीन एचसीएल + पैरासिटामोल, पैरासिटामोल + क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + फेनिल प्रोपेनोलामाइन और कैमिलोफिन डाइहाइड्रोक्लोराइड 25 मिलीग्राम + पैरासिटामोल 300 मिलीग्राम भी शामिल हैं।
 
पेनकिलर पर बैन क्यों?
सरकार ने पैरासिटामोल, ट्रामाडोल, टारिन और कैफीन के संयोजन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। ट्रामाडोल दर्द निवारक दवा है। अधिसूचना के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाया कि एफडीसी दवाओं का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है, जबकि सुरक्षित विकल्प उपलब्ध हैं। इस मामले की जांच केंद्र द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने की थी।
 
पहले भी लगाया गया था 14 एफडीसी पर प्रतिबंध 
पिछले साल जून में भी 14 एफडीसी पर प्रतिबंध लगाया गया था। सरकार ने 2016 में 344 एफडीसी के निर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इस फैसले को दवा कंपियों ने अदालत में चुनौती दी थी।
 
औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड (डीटीएबी) ने भी इन एफडीसी की जांच की और सिफारिश की कि इन एफडीसी का कोई औचित्य नहीं है।
 
अधिसूचना में कहा गया है कि एफडीसी से खतरा हो सकता है। इसलिए जनहित में इन एफडीसी के निर्माण, बिक्री या वितरण पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। इस सूची में कुछ ऐसी दवाएं शामिल हैं जिन्हें कई दवा निर्माताओं ने पहले ही बंद कर दिया है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: क्यों हैं अच्छी नींद जरूरी? डॉक्टर ने बताया हेल्दी स्लीप का राज

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

इस DIY विटामिन C सीरम से दूर होंगे पिगमेंटेशन और धब्बे, जानें बनाने का आसान तरीका

फटाफट वजन घटाने के ये 5 सीक्रेट्स जान लीजिए, तेजी से करते हैं असर

Indian Diet Plan : वजन घटाने के लिए इस साप्ताहिक डाइट प्लान को फॉलो करते ही हफ्ते भर में दिखेगा फर्क

Essay on Jawaharlal Nehru : पंडित जवाहरलाल नेहरू पर 600 शब्दों में हिन्दी निबंध

सभी देखें

नवीनतम

Winters : रूखी त्वचा से बचना चाहते हैं तो ये आसान घरेलू उपाय तुरंत ट्राई करें

क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें रोज नहाने से शिशु की हेल्थ पर क्या पड़ता है असर

आंख के नीचे चींटी का काटना क्यों बन सकता है गंभीर समस्या? जानें ये जरूरी सावधानियां

प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए हेल्दी स्नैकिंग के 7 आसान टिप्स

अगला लेख
More