एलोपैथी चिकित्सा के फायदे और नुकसान, आपको जरूर जान लेना चाहिए

Webdunia
स्वास्थ्य से जुड़ी कैसी भी समस्या हो, जब इलाज की बात आती है तो हम तुरंत एलोपैथी इलाज लेते हैं, ताकि इन दवाओं से तुरंत आराम मिल सके। चिकित्सा की इस पद्धति के अगर कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। जानिए एलोपैथी इलाज के यह फायदे और नुकसान -  
 
एलोपैथी से लाभ - एलोपैथी चिकित्सा से कुछ लाभ होना निर्विवाद है, जैसे यह मनुष्य को तुरंत राहत दिला देती है। मनुष्य यह चाहता है कि मुझे कष्टों से शीघ्र से शीघ्र राहत मिल सके। एलोपैथी चिकित्सा उसमें सफल रही है। दूसरा निर्विवाद लाभ सफल शल्य चिकित्सा है। एलोपैथी ने शल्य चिकित्सा में वास्तव में आशातीत सफलता प्राप्त की है। पहले तो परंपरागत औजारों द्वारा शल्य चिकित्सा की जाती थी, परंतु विज्ञान के बढ़ते चरणों ने इन औजारों का स्थान विज्ञान की नई तकनीकों को दे दिया है। इसमें लेजर का प्रयोग उल्लेखनीय है। अणु तकनीक ने भी इस चिकित्सा पद्धति में बहुत सहायता की है। अब तो विज्ञान निरंतर इस ओर प्रयत्नशील है कि जहां तक हो, शल्य चिकित्सा में चीर-फाड़ कम से कम करना पड़े। 
 
एलोपैथी चिकित्सा विज्ञान के स्थापित सिद्धांतों पर आधारित है। इसमें नित्य नया प्रयोग होता रहता है, जो इस चिकित्सा पद्धति की ओर ही ले जा रहा है, परंतु इन सबके होते हुए भी इसको अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है। इस पद्धति में 'इंजेक्शन' एक ऐसी ही प्रक्रिया है जिसके परिणाम शीघ्र ही सामने आ जाते हैं और इसके द्वारा मनुष्य को तत्काल राहत मिलती है। इस प्रक्रिया से कई कठिन रोगों पर अंकुश लगाने में सहायता मिली है। वैज्ञानिक पद्धति पर चलते हुए इस चि‍कित्सा पद्धति में विभिन्न परीक्षणों का विशेष महत्व है। यदि परीक्षणों में रोग के लक्षण नहीं आते, तो डॉक्टर यह मानकर चलता है कि रोगी को कोई रोग नहीं हैं, परंतु वास्तविकता यह नहीं होती। परीक्षणों में कहीं-न-कहीं कुछ कमियां रह ही जाती हैं जिनके लिए वे और परीक्षण करना चाहते हैं। नए-नए यंत्र निकाले जा रहे हैं, नई-नई तकनीक विकसित की जा रही है जिससे कि परीक्षण पूर्ण हो सके, परंतु यह कितना सफल हुआ, यह तो भविष्य ही बता पाएगा।   
 
एलोपैथी से हानियां - एलोपैथी से लाभ तो जो हैं, वे प्रत्यक्ष ही हैं, पर इस पद्धति में जो सबसे बड़ा दोष है, वह है दवाइयों का प्रतिकूल प्रभाव (साइड इफेक्ट)। एक तो दवाइयां रोग को दबा देती हैं, इससे रोग निर्मूल नहीं हो पाता, साथ ही वह किसी अन्य रोग को जन्म भी दे देता है। यह इस पैथी के मौलिक सिद्धांत की ही न्यूनता है। दूसरी बात है कि अधिकतर रोग डॉक्टरों के अनुसार असाध्य ही हैं, जैसे हृदयरोग, कैंसर, एड्स, दमा, मधुमेह आदि। यहां त‍क कि साधारण से लगने वाले रोग जुकाम का भी एलोपैथी में कोई उपचार नहीं। 
 
पेट से संबंधित जितने भी रोग हैं, वे तो अधिक डॉक्टरों के समझ में कम ही आते हैं। उदर रोगों का परीक्षण भी कठिन होता है तथा उसके सकारात्मक परिणाम भी नहीं मिल पाते। उदर रोगों का जितना सटीक एवं सफल उपचार आयुर्वेद में है, उतना और दूसरी चिकित्सा पद्धति में देखने में नहीं आता। 
 
अधिकतर रोग उदर से प्रारंभ होते हैं अत: यदि वहां पर ही अंकुश लगाया जा सके तो कई रोगों का निदान स्वत: हो सकता है। मनुष्य अधिकतर स्वस्थ और निरोग रह सकता है। डॉक्टरों के पास एक ही अस्त्र है कि वे एंटीबायोटिक दवाई देते हैं, जो लाभ कम और हानि अधिक करती है। इन दवाइयों का उदर पर सीधा दुष्प्रभाव पड़ता है और व्यक्ति की पाचन क्रिया उलट-पुलट हो जाती है। यदि वह उस दवाई को शीघ्र ही बंद न कर दे तो दूसरी व्याधियां उग्र रूप ले लेती हैं। 
 
इस चिकित्सा पद्धति में औषधि से अधिक शल्य चिकित्सा सफल हो पाई है। यहां तक कि जिन रोगों का आयुर्वेद अथवा यूनानी या होम्योपैथिक चिकित्सा में औषधियों से उपचार हो जाता है, वहां भी एलोपैथी शल्य चिकित्सा का सहारा लेती है। दूसरे शब्दों में यह पद्धति शल्य चिकित्सा पर अधिक आधारित होती जा रही है। इससे यह चिकित्सा अन्य चिकित्सा पद्धतियों से महंगी भी होती जा रही है और साधारण व्यक्ति की पहुंच से बाहर होती जा रही है। 
 
एलोपैथी में यह भी देखने में आया है कि कई रोग ऐसे हैं जिनका कोई कारण डॉक्टरों की समझ में नहीं आता। वे उसका नाम 'एलर्जी' दे देते हैं। इसका उनके पास कोई उपचार नहीं है। डॉक्टर लोग इस 'एलर्जी' के उपचार के विषय में सतत प्रयत्नशील हैं, परंतु अभी तक उन्हें विशेष सफलता नहीं मिल पाई है। इस कथित रोग के विशेषज्ञ भी हो गए हैं, परंतु परिणाम कोई विशेष नहीं मिल पाया है। 
 
यह कहा जा सकता है कि एलोपैथिक चिकित्सा से लाभ सीमित हैं, परंतु इससे हानियां अधिक हैं। इसलिए आज संसार के जिन देशों में केवल इसी चिकित्सा प‍द्धति का अनुसरण हो रहा है, वे भी दूसरी चिकित्सा पद्धतियों की ओर आ‍कर्षित हो रहे हैं। यूरोप के कुछ देश होम्योपैथिक अथवा प्राकृतिक चिकित्सा की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जबकि अमेरिका के लोग अब आयुर्वेद की ओर विशेष आकर्षित हो रहे हैं। वहां उस विषय में अनुसंधान भी तेजी से किए जा रहे हैं, इसके उदाहरण हैं कि कुछ आयुर्वेदिक औषधियां अमेरिका से भारत आ रही हैं और वे सफलतापूर्वक प्रयोग में लाई जा रही हैं।
 
यह तथ्‍य तो सही है कि एलोपैथिक चिकित्सा वैज्ञानिक कसौटी पर खरी उतरी है इसलिए इसका प्रचार-प्रसार भी अधिक हो सका, परंतु मेरे विचार से यह चिकित्सा पद्धति अपने आप में पूर्ण नहीं है। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अपने आप में पूर्ण है, परंतु इसका अधिक प्रचार नहीं हो पाया। इसमें हमारी मानसिकता विदेशी पद्धति श्रेष्ठ है, भी एक मुख्य हेतु है। आयुर्वेदिक चिकित्सा में विश्वास बढ़ाना हम सबका कर्तव्य होना चाहिए; क्योंकि यह श्रेष्ठ, सफल एवं पूर्ण चिकित्सा पद्धति है।
उषा किरण अग्रवाल
संदर्भ : कल्याण

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

Amla Navami Recipes: आंवला नवमी की 3 स्पेशल रेसिपी, अभी नोट करें

Headache : बिना साइड इफेक्ट के सिर दर्द दूर करने के लिए तुरंत अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय

बिना दवाइयों के रखें सेहत का ख्याल, अपनाएं ये 10 सरल घरेलू नुस्खे

झड़ते बालों की समस्या को मिनटों में करें दूर, इस एक चीज से करें झड़ते बालों का इलाज

सभी देखें

नवीनतम

कोरोना में कारोबार बर्बाद हुआ तो केला बना सहारा

केला बदलेगा किसानों की किस्मत

भारतीय लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही असमंजस में हैं!

Style Secrets : स्मार्ट फॉर्मल लुक को पूरा करने के लिए सॉक्स पहनने का ये सही तरीका जान लें, नहीं होंगे सबके सामने शर्मिंदा

लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत

अगला लेख
More