खाने के साथ-साथ सलाद में प्याज का उपयोग स्वाद और सेहत दोनों के फायदे देता है। प्याज खाने से तो फायदे होते ही हैं, प्याज लगाने यानि त्वचा पर रगड़ने से भी आपको बेशकीमती लाभ होते हैं।
अगर आप नहीं जानते, तो तुरंत जानिए प्याज रगड़ने के यह 5 फायदे-
1 गर्मी के दिनों में प्याज का उपयोग सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा पर रगड़ने के लिए भी किया जाता है। इससे त्वचा की गर्मी शांत होती है और शरीर का तापमान संतुलित बना रहता है।
2 पैर के तलवों में होने वाली जलन से बचने के लिए भी पिसा हुआ प्याज रगड़ना लाभकारी है। यह आपको लू की चपेट में आने से भी बचाएगा।
3 त्वचा के इंफेक्शन को समाप्त करने के लिए भी प्याज का रस या फिर पिसा हुआ प्याज लगाने के फायदा होता है और त्वचा में होनेवाला संक्रमण समाप्त हो जाता है।
4 मच्छर काटने पर अगर आपको फुंसियां हो जाती हैं या त्वचा सूजन के साथ लाल हो जाती है, तो उस पर कटा हुआ प्याज रगड़ने से आप सूजन और लालिमा से बच सकते हैं।
5 सिर की त्वचा पर प्याज रगड़ने से झड़ चुके बाल वापस उगने लगते हैं। इसके अलावा सिर में जुएं हो जाने पर भी सिर की त्वचा पर प्याज रगड़ने से जुएं मर जाती हैं।