Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्या है Oil Cleansing? कौनसा तेल है आपकी त्वचा के लिए बेहतर

हमें फॉलो करें क्या है Oil Cleansing? कौनसा तेल है आपकी त्वचा के लिए बेहतर
, शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (18:40 IST)
- ईशु शर्मा
 
बाजार में आपने कई तरह के फेस क्लींजिंग प्रोडक्ट (cleansing product) देखे होंगे जो कि फेस वॉश (face wash) या क्लींजिंग मिल्क के रूप में मौजूद होते हैं। पर, हाल ही में इंटरनेट पर ऑयल क्लींजिंग (oil cleansing) का मैथड काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। ऑयल क्लींजिंग को डबल क्लींजिंग मैथड (double cleansing method) में इस्तेमाल किया जाता है जिसमें तेल के ज़रिए चेहरे को साफ़ किया जाता है। अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि ऑयल क्लींजिंग क्या है और कैसे तेल की मदद से चेहरे को साफ़ किया जाता तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए-
 
क्या है Oil Cleansing? 
 
ऑयल क्लींजिंग की मदद से आप चेहरे पर जमी धुल, एक्सेस सीबम (excess sebum), मेकअप या सनस्क्रीम को अच्छे से निकाल सकते हैं। तेल चेहरे से गंदगी ज़्यादा बेहतर तरीके से साफ़ करता है क्योंकि वॉटरप्रूफ मेकअप (waterproof makeup) या सनस्क्रीन साधारण फेसवॉश (facewash) से आसानी से साफ़ नहीं होते हैं और साथ ही ज़्यादा फेसवॉश इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा फटने लगती है इसलिए लोग मेकअप को निकालने या डीप क्लीनिंग (deep cleaning) करने के लिए ऑयल क्लीसिंग का प्रयोग करते हैं। 
 
कैसे करें Oil Cleansing? 
 
- ऑयल क्लींजिंग करने के लिए आप 1-2 चम्मच ऑयल अपने हाथों पर लें। 
- इसके बाद अपने चेहरे पर 5-10 तक सर्कुलर मोशन (circular motion) में मसाज करें। 
- मसाज करने के बाद अपने चेहरे को ऐसे ही 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि ऑयल के पोषक तत्व आपकी त्वचा को मिल सकें। 
- अब गुनगुने पानी में टॉवल को डुबाकर अपना मुंह साफ़ कर लें या सादे पानी से मुंह धो लें। 
- इसके बाद अपना मुंह फेसवॉश से साफ़ कर लें। 
- मुंह धोने के बाद आप मॉइस्चराइज़र (moisturizer) लगा सकते हैं। 
webdunia
कौन से तेल का करें प्रयोग?
अगर आप भी ऑयल क्लींजिंग करना चाहते हैं तो आप अपनी त्वचा के अनुसार तेल का चयन कर सकते हैं-
 
अगर आपकी त्वचा ऑयली (oily), एक्ने प्रोन (acne prone) या कॉम्बिनेशन (combination) है तो आप इन तेल का प्रयोग कर सकते हैं-
1. जोजोबा का तेल 
2. लॉन्ग का तेल 
3. गुड़हल का तेल 
4. नीलगिरी का तेल 
 
अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप इन तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं- 
1. बादाम का तेल 
2. रोज़हिप सीड ऑयल 
3. जैतून का तेल 
4. एवोकाडो का तेल 
 
अगर आपकी त्वचा नार्मल है तो आप आर्गन ऑयल का प्रयोग कर सकते है और अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव (sensitive) है तो आप सूरजमुखी या अंगूर के बीज का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आम के पत्ते होते हैं गुणकारी, जानिए एक क्लिक पर सारी जानकारी