Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Electric Heater Side Effects: कहीं भारी न पड़ जाए हीटर के सामने बैठना! जान लें नुकसान

लंबे समय तक हीटर के सामने बैठने से शरीर के ये अंग होते हैं डैमेज

हमें फॉलो करें heater side effects

WD Feature Desk

heater side effects
  • हीटर कमरे में ऑक्सीजन का लेवल कम करता है जिससे आंखें ड्राई होती हैं।
  • लंबे समय तक हीटर के सामने बैठने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है।
  • हीटर के सामने लंबे समय तक बैठने से नाक से खून आने की समस्या हो सकती है।
  • हीटर ऑक्सीजन को खत्म कर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस प्रवाहित करता है जिससे फेफड़े डैमेज होते हैं।
Electric Heater Side Effects :  भारत में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सर्दियों के मौसम में हमारी बॉडी चुस्त हो जाती है और हमारे हाथ-पैर जमने लग जाते हैं। ऐसे में कई लोग आग तापना पसंद करते हैं। इसके अलावा कई लोग हीटर के सामने ही बैठे रहते हैं। ठंड के मौसम में हीटर बहुत उपयोगी होता है। इसकी मदद से शरीर गर्म रहता है और हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी नियमित रहता है।

सर्दियों में हीटर की ताप के कई फायदे हैं लेकिन किसी भी चीज़ का ज़रूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना हानिकारक होता है। ऐसे में कई लोग घंटों या पुरे दिन हीटर के सामने बैठे रहते हैं। लंबे समय तक हीटर के सामने बैठने से आपके शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन electric room heater के side effects... ठंड में आग तापना सही है या धूप में बैठना?
webdunia
1. स्किन डैमेज : लंबे समय तक हीटर के सामने बैठने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। अत्यधिक हीट के कारण स्किन से मोइस्चर हटने लगता है और स्किन ड्राई होने लगती है। इसके अलावा स्किन में खुजली और लाल चिठे होने की समस्या भी होने लगती है। आपकी स्किन की ऊपर की परत डैमेज होने लगती है जिससे स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। 
 
2. आंखों को करे डैमेज : हीटर हमारे कमरे में ऑक्सीजन का लेवल कम करता है। इसके साथ ही कमरे में मौजूद नमी को भी कम करने का काम हीटर करता है। इस कारण से ही लंबे समय तक हीटर के सामने बैठने से हमारी आंखों में ड्राइनेस की समस्या होने लगती है। साथ ही आंखों में जलन और खुजली की समस्या भी हो सकती है। 
 
3. नाक से खून : हीटर के सामने लंबे समय तक बैठने से नाक से खून आने की समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नाक के अंदर की त्वचा सूखने लगती है जिससे नाक में से खून आने लगता है। साथ ही ज्यादा गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण भी नाक की नली फूट सकती है जिससे खून आ सकता है।
 
4. फेफड़ों के लिए नुकसानदायक : जैसा कि हमने बताया कि हीटर कमरे में ऑक्सीजन को खत्म कर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस प्रवाहित करता है। कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सांस के जरिए हमारे फेफड़ों तक पहुंचता है जो हमारे फेफड़ों के लिए काफी नुकसानदायक है। अगर आपको सांस संबंधी किसी तरह की समस्या होती है तो आपको रूम हीटर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यदि हड्डियां हो रही हैं कमजोर तो खाएं मात्र एक फूड