Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डेंगू बुखार से बचाएंगे ये 12 सरलतम उपाय

हमें फॉलो करें डेंगू बुखार से बचाएंगे ये 12 सरलतम उपाय
dengue fever
* स्वास्थ्य कार्यकर्ता आने पर सहयोग करें, ताकि वह लार्वा रोधी कार्य पायरेथम तथा टेमीफॉस का स्प्रे कर सकें। घर में कूलर, गमले, छत, पुराने टायर, टूटे -फूटे बर्तन में पानी जमा ना होने दें।
 
* घर के आसपास स्वच्छता रखें। 
 
* बुखार आने की स्थिति में डॉक्टर की सलाह पर रक्त की जांच कराए। 
 
* बुखार के लिए सिर्फ पेरासीटामाल की गोली लें। 
 
* घर में व बाहर एकत्रित पानी को तुरंत ढोलकर पानी की टंकी व बर्तन सुखा लें। पानी को छानने से भी लार्वा नष्ट होते हैं। 
 
* प्रत्येक रविवार को बर्तनों का सूखा दिवस मनाएं ताकि बीमारी के कीटाणु ना पनप सकें। 
 
* मच्छरदानी में सोएं।
 
* डेंगू के मरीज को दिन में भी मच्छरदानी में सुलाएं। 
 
* पूरी बांह के कपड़े पहनें। 
 
* खिड़की और दरवाजे पर मच्छरजाली लगाएं। 
 
* शाम को घर में नीम का धुआं करें। 
 
* अपनी मर्जी से दवा का सेवन ना करें, चिकित्सक की सलाह लें। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्लेटलेट्स बढ़ाने के उपाय : बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, इन 4 चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल