Gujarat : सूरत की बैंक में 1 करोड़ से ज्‍यादा की चोरी, कई राज्‍यों के 8 आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (00:26 IST)
Surat Gujarat crime News : सूरत के एक बैंक से 1.05 करोड़ रुपए की नकदी और जेवर चोरी के मामले में एक अंतरराज्‍यीय गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को सूरत, दिल्ली, पंजाब और बिहार से गिरफ्तार किया गया है वहीं पश्चिम बंगाल का रहने वाला मुख्य आरोपी सूरज लुहार फरार है। 16 दिसंबर की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने मंगरोल तालुका के पालोद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और एक निजी दफ्तर के बीच दीवार में छेद करके बैंक में सेंध लगाई थी। चोरों ने 6 लॉकर तोड़ दिए।
 
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को सूरत, दिल्ली, पंजाब और बिहार से गिरफ्तार किया गया है वहीं पश्चिम बंगाल का रहने वाला मुख्य आरोपी सूरज लुहार फरार है। दीपक महतो, यश महात्मा, बरखूकुमार बिंद, सूरज सिंह, जयप्रकाश बिंद, कुंदनकुमार बिंद, खीरू बिंद और बादल महतो से 53.58 लाख रुपए की नकदी और कीमती सामान जब्त किए गए हैं।
ALSO READ: लखनऊ में 42 लॉकर तोड़े, बैंक में करोड़ों की चोरी, एक भी गार्ड नहीं था, अलार्म भी नहीं बजा
इसमें बताया गया कि 16 दिसंबर की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने मंगरोल तालुका के पालोद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और एक निजी दफ्तर के बीच दीवार में छेद करके बैंक में सेंध लगाई थी। चोरों ने छह लॉकर तोड़ दिए और 1.05 करोड़ रुपए की नकदी और जेवर चुरा लिए जिसमें 1.47 किलोग्राम सोना और चार किलोग्राम चांदी के आभूषण थे।
 
करीब 500 सीसीटीवी क्लिप देखने के बाद, हमने पाया कि यहां के सायन गांव के निवासी दीपक महतो और यश महात्मा ने इलाके की रेकी करने में लुहार की मदद की थी। उन्होंने अपने पिकअप ट्रक को तैनात करके अपराध को अंजाम देने में मदद की। उनसे पूछताछ के बाद खीरू और कुंदन कुमार को बिहार के मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके से पकड़ा गया।
ALSO READ: तेलंगाना में गैस कटर से काटी खिड़की, बैंक से 19 किलो सोना चोरी
इसमें बताया गया, बादल कुमार महतो को बिहार के भागलपुर से पकड़ा गया, जबकि जयप्रकाश को पंजाब से पकड़ा गया। सूरज सिंह और बरखू कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। महतो और लुहार एक ही गांव के हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सैन्य सामर्थ्य को विश्व ने देखा : लेफ्टिनेंट जनरल जसविंदर सिंह संघू

सिर्फ मनोरंजन के लिए ताश खेलना अनैतिक आचरण नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Delhi में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ के बाद गिरफ्तारी के डर से थे फरार

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

मध्य प्रदेश लीग स्थानीय क्रिकेटरों के सपनों को दे रही है उड़ान

अगला लेख