Chhattisgarh : कांकेर में सड़क दुर्घटना में 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (00:12 IST)
Kanker Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की चपेट में आने से मोटरसाइकलों पर सवार 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी मृतकों की उम्र लगभग 21 से 22 वर्ष है। पुलिस को जब दुर्घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस की टीम को रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
 
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के अंतर्गत खंडी नदी के करीब एक स्कॉर्पियो वाहन ने दो मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकलों पर सवार दो युवतियों कामती कावड़े, प्रियंका निषाद और तीन युवकों सेवन कुमार, चोकेश्वर प्रजापति और एक अन्य की मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र लगभग 21 से 22 वर्ष है।
ALSO READ: झारखंड के बोकारो में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 3 घायल
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर जा रहा एसयूवी आज जब खंडी नदी के करीब पहुंचा तब उसने सामने से आ रही दो मोटरसाइकलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकलों पर सवार दो युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब दुर्घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस की टीम को रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। रास्ते में घायल युवक की भी मौत हो गई।
ALSO READ: राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, अनेक घायल
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एसयूवी के चालक को पकड़ लिया है। जब यह दुर्घटना हुई तब वाहन चालक शराब के नशे में था तथा तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जब मनमोहन ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

बिहार तो गजबे कर दिया, अब हेडमास्‍टर्स भगाएंगे कुत्ते, शिक्षा विभाग का आदेश, आखिर क्‍या है माजरा?

मनमोहन सिंह को BMW से ज्यादा पसंद थी Maruti-800, जानिए वजह?

बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

मनमोहन सिंह ने 7 माह पहले लिखी थी वोटर्स को चिट्ठी, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र सरकार ने किया यह फैसला

AAP-Congress की तनातनी में कूदे संजय राउत, बताया कौन है असली दुश्मन...

दिल्ली में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को वापस भेजा

मनमोहन की अंत्येष्टि निगम बोध घाट पर, खरगे ने की स्मारक बनाने की मांग

Year Ender 2024 : राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, भारत-अमेरिका संबंधों में आई मजबूती

अगला लेख
More