Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पीएम नरेन्द्र मोदी ने क्यों कहा? मैं सेवक हूं, मेरी कोई औकात नहीं

हमें फॉलो करें पीएम नरेन्द्र मोदी ने क्यों कहा? मैं सेवक हूं, मेरी कोई औकात नहीं
, सोमवार, 21 नवंबर 2022 (13:47 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के सुरेन्द्रनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं तो सेवक हूं, मेरी कोई औकात नहीं है। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि हम मोदी को उनकी औकात दिखा देंगे। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी मेरी औकात की बात करती है।  मैं तो सेवक और सेवादार हूं, सेवक की कोई औकात नहीं होती। 
 
मोदी ने कहा कि मैं तो सामान्य परिवार से आता हूं, कांग्रेस राज परिवार की पार्टी है। मेरी औकात उनके सामने कुछ भी नहीं है। 
 
प्रमुख नेताओं के साथ बैठक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले रविवार को भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। बैठक गांधीनगर में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘श्री कमलम’ में हुई। सौराष्ट्र क्षेत्र में अपना दिनभर का प्रचार अभियान खत्म करने के बाद मोदी शाम लगभग साढ़े 6 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे। सौराष्ट्र क्षेत्र में एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान होगा। (वेबदुनिया/एजेंसी) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में केजरीवाल के रोड-शो में फिर लगे मोदी-मोदी के नारे, दिल्ली के CM ने दिया यह जवाब