गोरखपुर। सांसद और लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर गुजराती-भोजपुरी गीत 'गुजरात में मोदी छे' जारी किया। आगामी गुजरात चुनाव को देखते हुए यह गीत जारी किया गया है। इस गीत में महात्मा गांधी और सरदार पटेल का भी जिक्र है।
इस गीत को जारी किए जाने के 10 घंटे के भीतर 9900 लोगों ने इसे देखा। इस गीत के लिए जारी पोस्टर में सरदार वल्लभ भाई पटेल, प्रधानमंत्री मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सांसद रवि किशन का उल्लेख किया गया है।
इस गाने को उत्तर प्रदेश और बिहार के उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो गुजरात में रहते हैं। सांसद रवि किशन ने उम्मीद जताई है कि यह गाना गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों के बीच लोकप्रिय होगा।
रवि किशन ने कहा कि 'गुजरात में मोदी छे' गाना प्रधानमंत्री मोदी की ईमानदारी और भ्रष्टाचार एवं भाई-भतीजावाद के खिलाफ उनकी नीति और गुजरात में विकास के बारे में है। इस गीत में महात्मा गांधी और सरदार पटेल का भी जिक्र है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour