G20 Summit : जी 20 समिट की सफलता पर शाहरुख खान ने PM नरेंद्र मोदी को दी बधाई, ट्‍वीट में लिखी यह बात

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2023 (20:14 IST)
Shah Rukh Khan congratulates PM Narendra Modi for G20 Summit in India : भारत में हुए जी 20 समिट (G20 Summit) की सफल मेजबानी दुनियाभर में डंका बज रहा है। शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चाओं में हैं। इसे लेकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को समिट की सफलता पर बधाई दी। 
<

Congratulations to Hon. PM @narendramodi ji for the success of India’s G20 Presidency and for fostering unity between nations for a better future for the people of the world.
It has brought in a sense of honour and pride into the hearts of every Indian. Sir, under your… https://t.co/x6q4IkNHBN

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 10, 2023 >
क्या लिखा शाहरुख ने : शाहरुख खान ने पीएम मोदी को अपने अकाउंट एक्स ( पूर्व ट्विटर) के जरिए बधाई दी है। यहां उन्होंने लिखा- भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं... इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है...

शाहरुख खान ने लिखा “सर आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे..One Earth, One Family, One Future…” 
 
शामिल हुए थे दुनिया के शक्तिशाली देश : दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को हुए इस समिट में दुनिया के ताकतवार मुल्कों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे। शाहरुख खान की इस पोस्ट की उनके फैन भी तारीफ कर रहे हैं।

ब्राजील करेगा अध्यक्षता : ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल 1 दिसंबर को जी20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जी20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला डी सिल्वा को सौंपी और भारत की  अध्यक्षता के दौरान लिए गए फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा के लिए नवंबर में एक डिजिटल सत्र के आयोजन का प्रस्ताव दिया।

दुनियाभर के नेताओं ने की तारीफ : जी20 की भारत की अध्यक्षता में कई ठोस नतीजे सुनिश्चित होने के बीच, यहां दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘निर्णायक नेतृत्व’, और ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज उठाने के लिए उनकी सराहना की।
 
विश्व के नेताओं ने भारत के आतिथ्य की सराहना की और सफल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। वैश्विक नेताओं ने यह उल्लेख किया कि देश के ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ संदेश की गूंज सभी प्रतिनिधियों के बीच जोर से सुनी गई।
 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक बैठक में यह कहते हुए एक सूत्र ने उद्धृत किया, ‘‘भारत के नेतृत्व के तहत, हमने प्रदर्शित किया कि हम ऐसे समय में एक साथ आ सकते हैं, जब इसकी असल में ज्यादा जरूरत है। जब आप भारत मंडपम में चल रहे थे और डिस्प्ले को देखा, हम देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, डिजिटल पहल और प्रौद्योगिकी क्या कर सकते हैं--हमारे राष्ट्र के कोने-कोने में लोगों को सेवा प्रदान करना।’’
 
सूत्रों ने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान, जहां जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जी20 को शानदार नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की, वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की अध्यक्षता में तैयार हुई बुनियाद के आधार पर जी20 सहयोग मजबूत करने की अपील की।
 
तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने आतिथ्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि शिखर सम्मेलन ‘‘हमारी दुनिया के लिए एक वरदान साबित होगा।’’
 
सूत्रों के मुताबिक, ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज उठाने और अफ्रीकी संघ को जी20 का सदस्य बनाने के अहम फैसले के लिए भी कई नेताओं ने एक स्वर में मोदी की सराहना की।
 
‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर विकासशील और अल्प विकसित देशों के लिए किया जाता है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं।  Edited by:  Sudhir Sharma
 
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को उद्धृत करते हुए एक सूत्र ने कहा, ‘‘अफ्रीकी संघ एक महत्वपूर्ण साझेदार है। आप (मोदी) हमें एकसाथ ला रहे हैं, हमें साथ रख रहे हैं, हमें याद दिला रहे हैं कि हम चुनौतियों से साथ मिलकर निपट सकते हैं।’’
 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा, ‘‘इस मंच पर अफ्रीकी संघ को लाने के लिए मैं आपको (मोदी को) बधाई देती हूं।’’
 
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शिखर सम्मेलन में उन्हें आमंत्रित करने और ग्लोबल साउथ की आवाज उठाने के लिए मोदी का शुक्रिया अदा किया।
 
हसीना ने वसुधैव कुटुम्बकम के रूप में जी20 थीम की सराहना करते हुए कहा कि यह सभी जीवों को महत्व देता है और एक बेहतर भविष्य के लिए साथ मिलकर काम करने पर बल देता है।
 
कोमोरोस संघ और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी ने भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए भारत का आभार जताया।
 
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
 
सिल्वा ने कहा, ‘‘मैं आज भावुक हो गया, जब मैंने प्रिय (महात्मा) गांधी को श्रद्धांजलि अदा की। मेरे राजनीतिक जीवन में, गांधी के बहुत मायने हैं। अहिंसा एक ऐसा सिद्धांत है, जिसका मैं पालन करता हूं।’’
 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ‘‘हमने जो कुछ हासिल किया है उसके लिए लोग हमें याद रखेंगे’’ और प्रधानमंत्री मोदी को भी, जिन्होंने ‘‘हमें ‘एक भविष्य’ के बहुत महत्वपूर्ण होने पर चर्चा करने के लिए हमें यहां एकत्र किया।’’
 
सम्मेलन में शरीक हुए स्पेनिश प्रतिनिधि ने भी शानदार नेतृत्व को लेकर भारत की और प्रधानमंत्री मोदी के सकारात्मक रुख की सराहना की।
 
मेक्सिको के प्रतिनिधि ने जी20 के लिए शानदार व्यवस्था की सराहना की, जबकि ओमान के प्रतिनिधि ने भारतीय आतिथ्य को सराहा।
 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा कि भारत के ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ संदेश की गूंज जी20 शिखर सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों के बीच जोरदार ढंग से सुनाई दी।
 
गोपीनाथ ने शनिवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘इतने सफल जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई।’’
 
शिखर सम्मेलन के बाद प्रेस कॉन्फेंस में विश्व बैंक प्रमुख अजय बंगा ने कहा, ‘‘मैं इस तरह का शानदार घोषणापत्र सुनिश्चित करने के लिए भारत और उसके नेतृत्व के साथ-साथ जी20 के सभी नेताओं की सराहना करता हूं।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

सोपोर में 1 आतंकी का सफाया, 3 की तलाश जारी, सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी

MahaKumbh : प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किए जाएंगे 10000 सफाईकर्मी

अगला लेख
More