ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

G20 : PM मोदी की जस्टिन ट्रूडो से मीटिंग, खालिस्तानी उग्रवाद को लेकर कनाडा के PM का आया यह बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Justin Trudeau
नई दिल्ली , रविवार, 10 सितम्बर 2023 (17:39 IST)
g20 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर कनाडा के अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की। मीडिया खबरों के मुताबिक इस दौरान दोनों देशों के बीच खालिस्तानी मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई है। बैठक के बाद ट्रूडो ने कहा है कि कुछ लोग पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
 
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की।
 
ट्रूडो ने कहा कि पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान भारत और कनाडा के बीच नियम-कानून के पालन को लेकर भी बात हुई है। कनाडा हमेशा से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करता है, लेकिन हम हिंसा और नफरत फैलाने के खिलाफ हैं।
मीडिया खबरों के मुताबिक खालिस्तानी चरमपंथियों के मुद्दे पर ट्रूडो ने कहा कि कुछ लोग पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। कनाडा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की स्वतंत्रता की हमेशा रक्षा करेगा और हम नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा तैयार हैं।
 
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पहुंचे विश्व के कई नेताओं के साथ मोदी ने पिछले तीन दिनों में अनेक द्विपक्षीय बैठकें की हैं। Edited by:  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में बारिश का कहर, धौलपुर में रेलवे ट्रैक धंसा