चार बच्चों के पिता रोनाल्डो विश्व कप के बाद करेंगे प्रेमिका से शादी

सीमान्त सुवीर
फीफा विश्व कप फुटबॉल में इस वक्त सुपर स्टार और दुनिया के सबसे धनवान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की धूम मची हुई है। 33 साल का पुर्तगाली कप्तान अपने जादुई प्रदर्शन से अब तक सबसे ज्यादा 4 गोल दागकर शीर्ष पर बना हुआ हैं। रोनाल्डो का जलवा इसलिए भी कायम है क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड 22 साल की जॉर्जिना रोड्रिगुएज भी रूस की धरती पर पहुंच चुकी हैं, जो दर्शकदीर्घा में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
 
 
कैमरे में स्पॉट हो गई जॉर्जिना : बिना शादी के मातृत्व सुख प्राप्त करने वाली जॉर्जिना रोड्रिगुएज ने तब सबको चौंका दिया, जब उन्होंने अपने हाथों में हीरे की अंगूठी पहन रखी थी। जब वे ये अंगूठी दिखा रहीं थी, तभी कैमरे में स्पॉट हो गई। फिर क्या था? पूरी दुनिया में जॉर्जिना इस इंगेजमेंट‍ रिंग सुर्खिया बन गई।  
 
गर्लफ्रेंड के उत्साह का नतीजा : 20 जून को जब फीफा विश्व कप में पुर्तगाल मोरक्को के साथ मुकाबला कर रहा था तब जॉर्जिना भी स्टेडियम में मौजूद थीं और अपने प्रेमी रोनाल्डो को चियर-अप कर रहीं थी। अपनी गर्लफ्रेंड के उत्साह का ही नतीजा था कि रोनाल्डो ने खेल के चौथे ही मिनट में मोरक्को के तीन डिफेंडरों को चीरकर निकलकर चीते की भांति तेजी दिखाते हुए 'हैडर' से गोल दाग दिया, जो मैच का एकमात्र निर्णायक गोल साबित हुआ। 
विश्व कप के बाद रोनाल्डो करेंगे शादी : फीफा विश्व कप में पुर्तगाल का सफर कहां जाकर खत्म होगा, यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है लेकिन कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो जिनकी नेटवर्थ 2679 करोड़ रुपए हैं, रियाल मैड्रिड ने जिन्हें 1856 करोड़ रुपए में 2021 तक करार किया है, जिनके सोशल मीडिया में 29 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वे अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगुएज से विश्व कप के बाद आधिकारिक रूप से विवाह कर लेंगे।
 
मां मारिया डोलेरोस को भी पसंद है जॉर्जिना रोड्रिगुएज : दुनिया को पता है कि रोनाल्डो अपनी मां मारिया डोलेरोस के काफी करीब हैं और उनकी हर बात को मानते आए हैं। जब रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को हुआ था, तब उनका परिवार बेहद गरीबी के दौर से गुजर रहा था। पिता सरकारी माली थे और मां दूसरे घरों में जाकर साफ सफाई किया करती थी। बेहद गरीबी के चलते विषम परिस्थितियों में मां ने रोनाल्डो की परवरिश की। उसी मां को रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना भी पसंद हैं और वे चाहती हैं कि उनका बेटा आधिकारिक रूप से शादी कर ले।
 
रोनाल्डो की जॉर्जिना से पहली मुलाकात : रोनाल्डो की जॉर्जिना से पहली मुलाकात 2016 के अं‍त में हुई। स्पेन की राजधानी मैड्रिड में जॉर्जिना गुच्ची स्टोर में काम करती थी। इन दोनों को जब नवंबर के महीने में डिज़नीलैंड पेरिस में सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले देखा गया, तभी से यह कयास लगने लगे थे कि रोनाल्डो ने अपनी हमसफर चुन ली है। तब जॉर्जिना लंदन में अंग्रेजी का अध्ययन करने के बाद मॉडलिंग के लिए नृत्य सीख रहीं थी। 
बिना शादी के चार बच्चों के पिता बने रोनाल्डो : क्रिस्टियानो रोनाल्डो भले ही विश्व कप के बाद शादी करें लेकिन उसके पहले ही वे चार बच्चों के पिता बन गए हैं। 12 नवम्बर 2017 को गॉर्जिना रोड्रिग्ज ने एक खूबसूरत बेटी अलाना मार्टिना को जन्म दिया। उससे पहले इससे पांच महीने पहले रोनाल्डो को सरोगेसी की मदद से उनके जुड़वां बच्चे (मातेओ और ईवा) हुए थे जबकि 2010 में भी सरोगेसी से जूनियर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म हुआ था। इस तरह जॉर्जिना एक ही छत के नीचे चार बच्चों को पाल रही है, जो रोनाल्डो के बच्चे हैं।
 
टीन के शेड से शाही बंगले तक : रोनाल्डो का जन्म भले ही गरीबी में हुआ हो और पूरा परिवार एक टीन के शेड वाले घर में रहा हो लेकिन फुटबॉल के बूते पर वे दुनिया के सबसे धनवान खिलाड़ी बन गए। 2006 में उन्होंने मैनचेस्टर में एक आलीशन मेंशन खरीदा जिसकी कीमत थी 45 करोड़ रुपए। उनका दूसरा बंगला मैड्रिड मे हैं जो 46 करोड़ रुपए का है।
 
रोनाल्डो की लग्जिरियस लाइफ : 33 साल के रोनाल्डो की लग्जिरियस लाइफ हमेशा चर्चा में रहती है। उनके पास जी200 बिजनेस जेट विमान है, जिसकी कीमत 144 करोड़ रुपए है। यही नहीं उनके पास जो याट है उसका एक‍ दिन का किराया ही 34 लाख रुपए है। रोनाल्डो के पास दुनिया की सबसे महंगी 10 कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।
 
फीफा विश्व कप के बाद बढ़ जाएगी कीमत : फीफा विश्व कप 2018 के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मार्केट वेल्यू कई गुना बढ़ जाएगी। इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि विश्व कप के पहले चरण के सफर में रोनाल्डो ने चार गोल दागे हैं और लोकप्रियता के मामले में उन्होंने अर्जेन्टीना के लियोनेल मैसी और ब्राजील के नेमार जैसे सुपर स्टारों को मीलों पीछे छोड़ दिया है। पुर्तगाल विश्व कप के नाकआउट दौर में पहुंच रहा है तो इसके असली नायक कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ही है।

ALSO READ: FIFA WC 2018 : माली का बेटा बना दुनिया का सबसे मालामाल फुटबॉलर, मासिक वेतन 13 करोड़ 67 लाख रुपए

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

अगला लेख
More