अब किसानों ने दी दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर को सील करने की धमकी,राजस्थान के किसानों का दिल्ली कूच कल
दिल्ली-जयपुर हाईवे को सील करने की चेतावनी
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन अब तेज होता जा रहा है। सरकार से अब तक बातचीत में कोई सहमति नहीं बनने के बाद अब किसान दिल्ली आने वाली हर सड़क को ब्लॉक करने की रणनीति पर काम कर रहे है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठनों ने 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाईवे को बंद करने की चेतावनी दी है।
किसान संगठनों के इस एलान के बाद अब राजस्थान के किसान संगठनों ने जयपुर-दिल्ली राजमार्ग से दिल्ली कूच करने का फैसला किया है। राजस्थान में आंदोलन का नेतृत्व कर रही अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने एलान किया है कि 12 दिसंबर से किसान एक साथ जयपुर-दिल्ली हाईवे से दिल्ली कूच करेंगे। वेबदुनिया से बात करते हुए राजस्थान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ.संजय "माधव" कहते हैं कि कृषि कानूनों के विरोध में अब किसान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चक्काजाम करेंगे और दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर को भी सील कर देंगे।
डॉ. संजय ने सभी किसान संगठनों व आंदोलन में सक्रिय रूप से जुड़े किसानों, मजदूरों व व्यापारिक संगठनों से अपील की हैं कि "दिल्ली-कूच" करने को सफल बनाने के लिए 12 दिसंबर की रात तक कोटपूतली पहुँचें। कोटपुतली से 13 दिसंबर की सुबह किसानों द्वारा भारी संख्या में एक साथ दिल्ली की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग से कूच करेंगे।
वह कहते हैं कि किसान बड़े पैमाने पर अपने-अपने ट्रैक्टर ट्राली व अन्य निजी साधनों से अपने-2 घरों से अपना आटा,दाल, राशन व बिस्तर आदि व्यवस्था करके रवाना हो रहे ताकि हर परिस्थिति का सामना किया जा सके। वेबदुनिया से बातचीत में किसान नेता संजय कहते हैं कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।