गाजियाबाद। तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगभग डेढ़ माह से किसान आंदोलन कर रहे है। सर्दी का सितम भी इस आंदोलन को डगमगा नहीं सका। आज सुबह यूपी बॉर्डर पर धरना दे रहे एक बुजुर्ग किसान को दिल का दौरा पड़ गया।
आनन-फानन में ड्यूटी पर तैनात में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किसान को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दिल का दौरा पड़ने वाले किसान का नाम नसीम है और वह आंदोलन की शुरुआत से ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं।
किसान नसीम मुजफ्फरनगर जिले के सिकरी गांव निवासी है और उनकी उम्र करीब 60 है। आज सुबह लगभग 10 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
किसान आंदोलन की देखरेख में तैनात पुलिसकर्मियों का आज मानवीय चेहरा भी देखने को मिला है। नसीम की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। अकेले ही कौशांबी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने नसीम गोद में उठाया और अपनी गाड़ी से निकट के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।