Ram Mandir Pran Pratishtha के बाद कैसे 10 बिलियन डॉलर के निवेश से ग्‍लोबल सिटी बन जाएगी अयोध्‍या?

वेटिकन सिटी और मक्‍का से हो रही राम नगरी अयोध्‍या की तुलना

नवीन रांगियाल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 18,000 करोड़ के इंटेंट हुए थे साइन
10 बिलियन डॉलर (80 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा का होगा निवेश
धर्म-आध्‍यात्‍म के साथ पर्यटन और विकास में भी बदलेगी अयोध्‍या की सूरत

Ram Mandir Inauguration in Ayodhya: भारत में राम की नगरी अयोध्‍या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। पूरे देश में दिवाली मनाई गई। यह दिन हिंदू धर्म और दर्शन में आस्‍था रखने वालों के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया। इसके साथ साथ अयोध्‍या भी पूरी दुनिया की खबरों में आ गई।

अब राम मंदिर के शुभारंभ से अयोध्‍या का न सिर्फ धार्मिक महत्‍व बढ़ेगा, बल्‍कि पर्यटन, विकास और व्‍यापार के लिहाज से भी अयोध्‍या का ग्राफ ऊंचा उठने वाला है। बता दें कि रतन टाटा से लेकर देश दुनिया के कई बिजनेस पर्सन यहां इन्‍वेस्‍ट करने वाले हैं। कुल मिलाकर 10 बिलियन डॉलर यानि करीब 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात की जा रही है।

178 परियोजनाओं पर चल रहा काम : दरअसल, राम नगरी अयोध्या में मंदिर बनने के साथ ही यहां ग्लोबल सिटी की तर्ज पर विकास किया जा रहा है। बता दें कि इसे विश्व स्तर का शहर बनाने के लिए वर्तमान में 178 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। यह परियोजनाएं पूरी होते ही अयोध्‍या के विकास में एक नया अध्‍याय जुड़ जाएगा। जानते हैं कैसे अयोध्‍या एक ग्‍लोबल सिटी के तौर पर उदय हो रही है।  22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद अयोध्‍या एक बार फिर से दुनिया की फोकस में आ गया है।

राम मंदिर से बढ़ी निवेशकों की रुचि : राम मंदिर बन जाने के बाद देश-विदेश से करोड़ो लोग अयोध्या आ रहे हैं। इससे वहां का कारोबार बढ़ेगा। अयोध्या की तरफ कई भारतीय और विदेशी निवेशकों की रुचि भी बढ़ी है। होटलों समेत अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश किए जा रहे हैं। इसके अलावा अयोध्या को पूरी दुनिया से जोड़ने की तैयारी है। अयोध्या का तेजी से विकास हो रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अयोध्या में करीब 18,000 करोड़ रुपए के इंटेंट साइन किए गए थे। ये सभी पर्यटन को लेकर थे।

रतन टाटा का निवेश : देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा राम मंदिर के शुभारंभ के मौके पर उपस्‍थित थे। इस मौके पर उनकी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में तीसरा होटल खोलने के लिए अनुबंध की घोषणा की। टाटा ग्रुप के इंडियन होटल ने अपने बयान में कहा, यह तीसरा होटल 1.3 एकड़ में फैला हुआ होगा, जिसमें 150-कमरें होंगे। इस होटल को इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) सेलेक्शन्स होटल के रूप में ब्रांड किया जाएगा।

80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश : टाटा ग्रुप ही नहीं बल्कि देश के बाकी ग्रुप और होटल कंपनी भी यहां पर निवेश कर रही हैं। यहां तक कि रियलटी सेक्टर में भी जबरदस्त निवेश हो रहा है। 25 हजार करोड़ रुपए का ग्रीनफील्ड सिटी का निर्माण इसी शहर में होने जा रहा है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार है। रेलवे स्टेशन को दोबारा से तैयार किया गया है। कुल मिलाकर शहर का 10 बिलियन डॉलर यानी 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश होने जा रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश की सालाना कमाई में 25 हजार करोड़ रुपए का इजाफा होने का आसार है। साथ ही देश में पर्यटकों की संख्या में 5 करोड़ की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

क्‍या वेटिकन और मक्‍का बनेगा अयोध्‍या : कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या में अब विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे यह दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। कहा जा रहा है कि अयोध्या की ख्याति वेटिकन सिटी और मक्का की तरह हो सकती है और यह दुनिया में धार्मिक पर्यटन का एक बहुत बड़ा केंद्र बन जाएगा। निवेशक यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश करना चाहते हैं। रिपोर्ट बताती है कि कई भारतीय और विदेशी व्‍यापारियों ने अयोध्‍या में रूचि जाहिर की है।

एयर कनेक्टिविटी : राज्य और केंद्र सरकार अयोध्या के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। आसपास बेहतरीन बुनियादी ढ़ांचे का विकास किया जा रहा है। वहां एयरपोर्ट का उद्घाटन हो चुका है और कई दूसरे बड़े शहरों से फ्लाइट्स शुरू की जा रहीं हैं। आज ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेंगलुरु और अयोध्या के बीच पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान का उद्घाटन किया।

कई विकास कार्य शुरू : अयोध्‍या में राम मंदिर के शुभारंभ के बाद यहां कई तरह के विकास कार्यों का श्रीगणेश भी हो गया है। इन विकास कार्यों के पूरे होते ही अयोध्‍या एक तरह से एक ग्‍लोबल सिटी में तब्‍दिल होने की तरफ कदम बढाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां कुल 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं चल रहीं हैं। आसपास के बाजारों को भी भविष्य को ध्यान में रखकर और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को सुविधाएं देने वाले मार्केट की तरह विकिसत किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर भूमि का अधिग्रहण किया गया, ताकि विकास के काम करने में कोई बाधा न आए। संकरी गलियों को चौड़ा किया जा रहा है। मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

रियल एस्टेट में बड़ा निवेश : अयोध्या के आसपास के धार्मिक स्थलों का नवीनीकरण किया जा रहा है। आने वाले समय में रामनगरी पूरी तरह से बदल जाएगी। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन का भी आधुनिक तरीके से विकास किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में हर दिन 2-5 लाख लोग रामलला के दर्शन के लिए आएंगे। रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी बड़ा निवेश हो रहा है। जमीन के दाम भी बढ़ गए हैं। हर किसी की नजर अयोध्या पर लगी है।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

सरकार की वेबसाइटों को बनाया जा रहा निशाना, महाराष्ट्र के साइबर विशेषज्ञों ने किया अलर्ट

सकारात्मक सोच और सजग मन, प्रभावी जनसंपर्क का मूल मंत्र

अगला लेख
More