Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बाराबंकी पुलिस का श्रद्धालुओं से अयोध्या नहीं जाने का अनुरोध (Live Updates)

हमें फॉलो करें ramlala darshan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (14:26 IST)
Ayodhya ram mandir news : अयोध्या राम मंदिर के कपाट आज से भक्तों के लिए खुल गए हैं। अयोध्या में मौजूद हर शख्‍स जल्द से जल्द अपने आराध्य के दर्शन कर लेना चाहता है। अयोध्या से जुड़ी खास खबरें...


02:24 PM, 23rd Jan
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर बाराबंकी पुलिस ने लोगों से मंगलवार को अयोध्या नहीं जाने का अनुरोध किया है। लखनऊ से लगभग 30 किलोमीटर दूर बाराबंकी से अयोध्या की ओर यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है और श्रद्धालुओं को भी पैदल आवाजाही की अनुमति नहीं है।
 
बाराबंकी पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'बाराबंकी पुलिस की श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों से अपील है कि अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण अयोध्या धाम न जाएं एवं सभी प्रकार के वाहनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है।'
 
इस पोस्ट में पुलिस ने अपील साझा करते हुए कहा है कि अयोध्या धाम में भीड़ अधिक होने के कारण अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और पैदल श्रद्धालुओं को भी बाराबंकी पुलिस द्वारा विनम्र अनुरोध के साथ रोका जा रहा है। कृपया आज अयोध्या धाम जाने से बचें।


11:50 AM, 23rd Jan
असम मंत्रिमंडल फरवरी में अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करेगा
असम मंत्रिमंडल ने 22 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, 'मंत्रिमंडल ने अयोध्या में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया और भारत के लोगों को बधाई दी। पूरा मंत्रिमंडल 22 फरवरी 2024 को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या का दौरा करेगा।'

11:36 AM, 23rd Jan
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का फैसला, पहले बुजुर्ग और महिलाएं कर सकेंगी राम लला दर्शन

11:05 AM, 23rd Jan
रामलला के गर्भगृह में भारी भीड़ के चलते अयोध्या राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का बड़ा फैसला, फिलहाल श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी गई।

10:02 AM, 23rd Jan
अयोध्या में राम मंदिर के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खुल गए। एक दिन पहले इस नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ की गई।
 
स्थानीय और अन्य राज्य के लोगों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवार देर रात को ही मंदिर परिसर की ओर जाने वाले राम पथ पर मुख्य द्वार के समीप एकत्रित हो गए। प्राण प्रतिष्ठा के लिए फूलों से सजाए द्वार के समीप बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर पुलिस ने श्रद्धालुओं को बताया कि मंदिर मंगलवार से खुलेगा।

09:50 AM, 23rd Jan
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक कार्यक्रम था। साथ ही उन्होंने राज्य में भगवान राम से जुड़े स्थानों को पर्यटक स्थलों के तौर पर विकसित करने की घोषणा की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम DGP को राहुल गांधी पर FIR के निर्देश, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवरोधक तोड़े