कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को करवाना चाहिए Pap Smear Test
जानिए क्या होता है Pap Smear Test और यह क्यों है ज़रूरी
Pap Smear Test: महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के केसेस लगातार बढ़ रहे हैं। सर्वाइकल कैंसर की सम्भावना उन महिलाओं में ज़्यादा होती है जो सेक्सुअली एक्टिव होती हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि यदि सर्वाइकल कैंसर का पता प्री-कैंसर स्टेज पर लगा लिया जाए तो इसका पूरी तरह इलाज हो सकता है और किसी भी गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।
वेबदुनिया के पॉडकास्ट में विशेष ज्यूपिटर हॉस्पिटल की सीनिअर गायनेकोलोजिस्ट डॉ रेणु दुबे ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को PAP SMEAR test कराना चाहिए। इस टेस्ट को कराने से न केवल सर्वाइकल कैंसर बल्कि, अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है।
क्या है Pap Smear Test?
पैप स्मीयर टेस्ट एक प्रकार का टेस्ट है, जो आमतौर पर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसे पैप टेस्ट भी कहा जाता है। इस टेस्ट को करने के दौरान महिलाओं के यूट्रस के निचले हिस्से की कोशिकाओं का सैंपल लिया जाता है। इस टेस्ट के दौरान वेजाइना में एक डिवाइस लगाकर इसकी जांच की जाती है। इस टेस्ट को करने में बहुत कम समय लगता है। 30 वर्ष से उपर की महिलाओं में यह टेस्ट किए जाने के साथ ही साथ एचपीवी (HPV) वायरस का भी टेस्ट किया जाता है।
क्यों जरूरी होता है pap smear test?
महिलाएं कई बार ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) की चपेट में आ जाती है। यह वायरस आमतौर पर सेक्स करने या फिर त्वचा से त्वचा का संपर्क होने से हो सकती है। यह धीरे-धीरे करके सर्वाइकल कैंसर का रूप ले लेती है। इसलिए शुरुआती चरणों में एचपीवी इंफेक्शन और सर्वाइकल कैंसर का पता लगाए जाने के लिए PAP SMEAR टेस्ट जरूरी होता है। इस टेस्ट के जरिए सर्वाइकल कैंसर का पता लगाया जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो महिलाओं को हर 3 से 5 साल के बीच यह टेस्ट कराते रहना चाहिए।
टेस्ट कराने से पहले ध्यान रखें ये बातें (Precautions before Pap Smear Test)
-
अगर आप पैप स्मीयर टेस्ट कराने जा रही हैं तो वेजाइनल क्रीम, दवाओं या फिर किसी प्रकार के ल्यूब्रीकेंट का इस्तेमाल करने से बचें।
-
यह टेस्ट कराने से कम से कम 2 दिन पहले आपको सेक्स करने से बचना है।
-
पीरियड्स खत्म होने के कम से कम 5 दिनों बाद इस टेस्ट को कराना चाहिए।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।