Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दीपावली पर चमकें खास अंदाज में : इयररिंग और ज्वेलरी के लिए फॉलो करें ये स्मार्ट टिप्स

इन आसान हैक्स से बनाएं अपने दीपावली लुक को खास

हमें फॉलो करें Jewellery Hacks

WD Feature Desk

, शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (14:49 IST)
Jewellery Hacks : दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही सजने-संवरने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। हर महिला चाहती है कि इस खास मौके पर वो सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। सही ज्वेलरी और ईयरिंग्स आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं, लेकिन कई बार इसे पहनने में कुछ छोटी-छोटी दिक्कतें भी आ जाती हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान और अनोखे ज्वेलरी हैक्स, जो दिवाली पर आपकी खूबसूरती में इजाफा करेंगे और आपके स्टाइल को बनाएंगे और भी खास।
 
1. हेवी ईयरिंग्स के लिए स्टड सपोर्ट का इस्तेमाल करें
हेवी ईयरिंग्स देखने में बहुत सुंदर लगते हैं, लेकिन लंबे समय तक इन्हें पहनना असहज हो सकता है। ऐसे में स्टड सपोर्ट का उपयोग करें। स्टड सपोर्ट आपके कानों पर वजन कम करने में मदद करता है और आपकी ईयरिंग्स को स्थिर रखता है। ये आपको कम्फर्टेबल महसूस कराएगा और आप बिना परेशानी के पूरे समय खूबसूरत दिखेंगी।
 
2. ज्वेलरी को लंबे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास आर्टिफिशल ज्वेलरी है तो उसे ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश से कोट करें। इससे ज्वेलरी की चमक बरकरार रहेगी और ये जल्दी काली नहीं पड़ेगी। खासकर अंगूठियां और चूड़ियां, जिनका ज्यादा इस्तेमाल होता है, उन्हें नेल पॉलिश से कोट करें ताकि इनकी सुंदरता बनी रहे।
 
3. मल्टी-यूज ज्वेलरी का करें चयन
अगर आप एक से ज्यादा लुक पाना चाहती हैं, तो मल्टी-यूज ज्वेलरी चुनें जो आप अलग-अलग तरीकों से पहन सकें। जैसे, लॉन्ग चेन को अलग-अलग तरह से पहनें, चोकर को हाथ में ब्रेसलेट की तरह पहनें या बड़े झूमकों को छोटे स्टड में बदलकर इस्तेमाल करें। ये ट्रिक्स आपको नए-नए लुक्स देने में मदद करेंगे।
 
4. छोटे ईयरिंग्स और स्टेटमेंट झूमकों का परफेक्ट मैच
दिवाली पर भारी झूमकों को पहनने का एक बढ़िया तरीका यह है कि उन्हें छोटे स्टड्स के साथ मिक्स एंड मैच करें। इससे आप दोनों का लुक पा सकती हैं। उदाहरण के लिए, एक कान में बड़ा झूमका पहनें और दूसरे कान में छोटा स्टड रखें। यह एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा, जो दिवाली पर आपको एक खास अंदाज में प्रस्तुत करेगा।
 
5. आसान क्लोजर के लिए चुंबकीय लॉकेट और कंगन चुनें
कई बार भारी कंगन और लॉकेट के क्लोजर को खोलना और बंद करना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए चुंबकीय क्लोज़र वाली ज्वेलरी चुनें, जिससे आप इन्हें आसानी से पहन सकें और उतार सकें। ये स्टाइलिश भी होते हैं और समय भी बचाते हैं।
 
6. ज्वेलरी को मिक्स एंड मैच करें
दिवाली के लिए अपने पुराने ज्वेलरी सेट्स को नया लुक देने के लिए उन्हें मिक्स एंड मैच करें। गोल्ड और सिल्वर को मिक्स करना आजकल बहुत ट्रेंड में है। कुंदन और मीनाकारी के सेट्स को मिक्स करें, जिससे आपके गहनों का लुक और भी आकर्षक और आधुनिक बनेगा।
 
7. हैवी ईयरिंग्स के लिए विंटेज क्लिप का इस्तेमाल करें
अगर आपको भारी ईयरिंग्स पहनने हैं लेकिन कानों में दर्द नहीं चाहिए, तो विंटेज ईयरिंग्स क्लिप का उपयोग करें। ये आपके कानों को सपोर्ट देते हैं और आपको बिना दर्द के आरामदायक लुक देते हैं। 
ALSO READ: इस दीपावली अपने आउटफिट को इन Bangles Set से बनाएं खास, देखें बेस्ट स्टाइलिंग आइडियाज

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Diwali Weekly Horoscope 2024: दीपावली साप्ताहिक राशिफल, जानें इस सप्ताह में किन राशियों पर होगी माता लक्ष्मी की कृपा