फेस्टिवल ग्लो के लिए आसान घरेलू उपाय, दीपावली पर दें त्वचा को इंस्टेंट रिफ्रेशिंग लुक
इस दीपावली मिनटों में चमकदार चेहरा पाने के लिए घर पर फॉलो करें ये फेस केयर टिप्स
Diwali Face Care : दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही हर कोई अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहता है, ताकि पार्टी में वो सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है, तो परेशान न हों। यहां कुछ आसान और असरदार फेस केयर टिप्स दिए गए हैं, जो मिनटों में आपके चेहरे पर ग्लो लेकर आएंगे और आपको दीपावली के लिए तैयार कर देंगे।
1. साफ-सफाई से शुरुआत करें (Cleanse Properly)
सबसे पहले, चेहरे को अच्छे से क्लीन करें। इसके लिए गुलाबजल और कॉटन पैड का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा साफ, फ्रेश और प्रेशर-फ्री हो जाएगा। गुलाबजल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को इंस्टेंट फ्रेशनेस देते हैं।
2. एक्सफोलिएट करना न भूलें (Exfoliate)
त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए एक्सफोलिएशन बहुत जरूरी है। हल्दी, बेसन और दूध को मिलाकर एक नेचुरल स्क्रब बनाएं और इसे हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। इससे डेड स्किन हटेगी और आपकी त्वचा तुरंत निखरेगी।
3. त्वचा को मॉइस्चराइज करें (Moisturize Well)
एक्सफोलिएशन के बाद चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। इसके लिए एलोवेरा जेल या नारियल तेल का उपयोग कर सकती हैं। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और चेहरा फ्रेश और चमकदार दिखता है।
4. इंस्टेंट फेस पैक लगाएं (Apply Instant Face Pack)
चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए बेसन, दही, और हल्दी से बना फेस पैक लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह चेहरे को तुरंत चमक देता है और त्वचा को साफ और कोमल बनाता है।
5. आईस क्यूब मसाज से पाएं ग्लो (Ice Cube Massage)
त्वचा को इंस्टेंट फ्रेशनेस देने के लिए एक आइस क्यूब लें और हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। इससे त्वचा के पोर्स बंद होते हैं और एक ताजगी का एहसास होता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे चेहरा तुरंत खिल उठता है।
6. सही मेकअप चुनें (Choose Light Makeup)
दीपावली के अवसर पर जब जरुरत नहीं हो, तब हल्का मेकअप करें। बेस के लिए बीबी क्रीम लगाएं, हल्का ब्लश और हाईलाइटर लगाएं ताकि चेहरे पर नैचुरल ग्लो आए। लिपस्टिक और काजल के साथ लुक को कंप्लीट करें।
7. खुद को हाइड्रेट रखें (Stay Hydrated)
अपने चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए पर्याप्त पानी पिएं। दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं। यह त्वचा को भीतर से हाइड्रेटेड रखता है और त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।