Diwali 2024: कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 03:52 बजे से प्रारंभ होगी और 01 नवम्बर 2024 को शाम 06:16 बजे समाप्त होगी। शाम को सुख और समृद्धि देने वाले 4 महायोग बन रहे हैं। शश, कुलदीपक, शंख और लक्ष्मी योग बनने से इस बार की दीपावली कुछ खास रहेगी। इसलिए 31 अक्टूबर के लिए जानिए लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री, आरती और मंत्र सहित संपूर्ण जानकारी।