भारत के लिए वनडे विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मोहम्मद शमी

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (22:37 IST)
सिर्फ 3 मैचों में ही 14 विकेट झटटककर मोहम्मद शमी ने टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती साबित करने पर मजबूर कर दिया । पहले 4 मैचों में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल हुए और उनकी जगह अगले मैच में मोहम्मद शमी ने विश्वकप में अब तक का संयुक्त सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रनों पर 5 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी ने भी इतने ही रन देकर इतने ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन तुक्का नहीं था यह उन्होंने लखनऊ में बता दिया। उत्तर प्रदेश के निवासी शमी ने कुल 4 विकेट चटकाए और अपने स्पैल में बहुत कम रन दिए।

अपना तीसरा वनडे विश्वकप खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी  एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
5 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने जहीर खान को पछाड़ते हुए वनडे विश्वकप में सर्वाधिक विकेट पाने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया। जहीर खान (23 पारियां)और जवागल श्रीनाथ (33 पारियां) ने संयुक्त रूप से 44 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद शमी अभी 45 विकेट कुल 3 विश्वकप में ले चुके हैं, और यह सिर्फ 14 पारियों में आए हैं।

अगर मोहम्मद शमी को भारतीय टीम शुरुआत से ही मौका देती तो वह इस विश्वकप के भी सबसे सफल गेंदबाजों में होते। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा 16 विकेट के साथ पहले  और जसप्रीत बुमराह 14 विकेटों के साथ दूसरे और शाहीन शाह अफरीदी 13 विकेटों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

शमी ने बनाया एकदिवसीय मुकाबलों में चार बार पांच विकेट लेने का रिकार्ड

मोहम्मद शमी गुरुवार को आईसीसी विश्वकप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर एकदिवसीय मुकाबलों में चार बार यह कारनाम करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये है।

आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गये मुकाबले में शमी ने जैसे ही श्रीलंका के कसुन रजिथा को आउट किया, वैसे ही वह एकदिवसीय क्रिकेट में चार बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने गये। इससे पहले जहीर खान और हरभजन सिंह ये कारनामा 3-3 बार किया था। उन्होंने तीन बार पांच विकेट लेने के रिकार्ड को भी तोड़ दिया।शमी की घातक गेंदबाजी के बदौलत भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया दिया।<>

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख
More