Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विश्व कप में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें विश्व कप में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका मैच के हाईलाइट्‍स
, रविवार, 23 जून 2019 (23:10 IST)
लंदन। पाकिस्तान ने वर्ल्डकप 2019 में सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49 रनों से दर्ज की और सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में द. अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी। अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने शेष तीनों मैच जीतना होंगे। मैच के हाईलाइट्‍स... 

पाकिस्तान की जबरदस्त जीत, द. अफ्रीका को 49 रनों से हराया
दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 259 रन ही बना सकी
रियाज ने 3 और शादाब खान ने 3 विकेट लिए
पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए थे 
दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट गिरा
रियाज ने रबाडा (3) के डंडे बिखेरे 
46.5 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 239/8 
 
द. अफ्रीका पर हार का संकट गहराया
पाकिस्तान ने द. अफ्रीका का सातवां विकेट गिराया
क्रिस मॉरिस (16) को रियाज ने बोल्ड किया
44.2 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 222/7
द. अफ्रीका का छठा विकेट गिरा
डेविड मिलर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड
40.5 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 192/6 
 
द. अफ्रीका का पांचवां विकेट आउट
रर्शी वानडर दुसे (36) को शादाब खान ने शिकार बनाया
39.4 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 189/5 
 
36 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 163/4 
रर्शी वानडर दुसे 23 और मिलर 19 रन पर नाबाद 
 
द. अफ्रीका को बड़ा झटका, फाफ डु प्लेसिस आउट
मोहम्मद आमिर ने प्लेसिस को सरफराज के दस्तानों में झिलवाया
फाफ डु प्लेसिस ने 79 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली
29.3 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 136/4 
 
25 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 106/3 
फाफ डु प्लेसिस 48 और रर्शी वानडर दुसे 1 रन पर नाबाद
 
द. अफ्रीका का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा
मार्कराम को शादाब खान ने 7 रन पर बोल्ड कर दिया
23.1 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 103/3
 
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
शादाब की गेंद पर डिकॉक का कैच इमाम ने लपका
डिकॉक ने 60 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे
19.2 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 91/2 
 
15 ओवर के बाद द. अफ्रीका का स्कोर 62/1 
फाफ डु प्लेसिस 34 और डिकॉक 25 रन बनाकर क्रीज पर
 
10 ओवर के बाद द. अफ्रीका का स्कोर 38/1 
फाफ डु प्लेसिस 24 और डिकॉक 11 रन पर नाबाद
 
5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 23/1 
फाफ डु प्लेसिस 14 और डिकॉक 6 रन पर नाबाद
 
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, हाशिम अमला आउट
मोहम्मद आमिर ने अमला को पगबाधा आउट किया
हाशिम अमला ने केवल 2 रन बनाए 
1.1 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 4/1 
 
50 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट खोकर 308 रन
दक्षिण अफ्रीका को जीत के मिला 309 रनों का लक्ष्य 
द. अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 3 और इमरान ताहिर ने 2 विकेट लिए
 
पाकिस्तान का सातवां विकेट पैवेलियन में 
हैरिस सोहेल की लंबी पारी का अंत लुंगी एनगिडी ने किया
सोहेल ने 59  गेंदों पर 89 रनों की तेज पारी खेली
सोहेल ने अपनी पारी में 9 चौकों के अलावा 3 छक्के उड़ाए
 
पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा
वहाब रियाज केवल 4 रन बनाकर आउट
लुंगी एनगिडी ने वहाब के डंडे बिखरे 
40.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 304/6 
 
पाकिस्तान का पांचवां विकेट आउट
इमाद वसीम 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
48 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 295/5 
 
पाकिस्तान का चौथा विकेट आउट
बाबर आजम 80 गेंदों पर 69 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
41.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 224/4 
 
40 ओवर के पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट खोकर 217 रन  
बाबर आजम 64 और हैरिस सोहेल 38 रन पर नाबाद 
 
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर के बाद 143/3
- इमाम उल हक को ताहिर ने आउट किया
- ताहिर ने बनाए 44 रन
- पाकिस्तान का स्कोर 20.3 ओवर के बाद 98/2

- पाकिस्तान का स्कोर 14.5 ओवर में 81/1 
- पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। फखर जमान 44 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर आउट। 
- पाकिस्तान का स्कोर 9 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 55 रन। 
- पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत, फखर जमान और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी। 
- पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 35 रन।
- इमाम उल हक और फखर जमान ने की पाकिस्तान की पारी की शुरुआत। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेड्रो गालेसे की बड़ी गलती का फायदा उठाते हुए पेरू को 5-0 से रौंदकर ब्राजील क्वार्टर फाइनल में