Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की हैट्रिक, आखिरी 3 गेंदों पर 2 खिलाड़ियों की बिखेरी गिल्लियां (वीडियो)

हमें फॉलो करें वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की हैट्रिक, आखिरी 3 गेंदों पर 2 खिलाड़ियों की बिखेरी गिल्लियां (वीडियो)
, रविवार, 23 जून 2019 (08:07 IST)
साउथम्पटन। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मैच में हैट्रिक लगाकर भारत को 11 रन से जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी क्रिकेट के महासमर में यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए।

मोहम्मद शमी ने इस मैच में कुल चार विकेट झटके। इसी मैच की आखिरी तीन गेंदों पर मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके।
 
अफगानिस्तान को 3 गेंदों में 12 रनों की आवश्यकता थी। तेज गेंदबाज शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी (52), चौथी पर आफताब आलम (0) और पांचवीं पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट किया। 
 
शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के नौवें और चेतन शर्मा के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बने। विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है...
 
चेतन शर्मा (1987) 
 
सकलेन मुश्ताक (1999) 
 
चमिंडा वास (2003) 
 
ब्रेट ली (2003) 
 
लसिथ मलिंगा (2007) 
 
केमार रोच (2011) 
 
लसिथ मलिंगा (2011) 
 
स्टीव फिन (2015) 
 
जेपी डुमिनी (2015) 
 
मोहम्मद शमी (2019)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बल्लेबाज हुए फ्लॉप, गेंदबाजों ने बचाई टीम इंडिया की लाज