Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्लाइव लॉयड की भविष्यवाणी, बड़ी टीमों को हरा सकती है वेस्टइंडीज

हमें फॉलो करें क्लाइव लॉयड की भविष्यवाणी, बड़ी टीमों को हरा सकती है वेस्टइंडीज
, रविवार, 2 जून 2019 (20:17 IST)
लंदन। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने कहा कि मौजूदा वेस्टइंडीज टीम में आईसीसी विश्व कप के दौरान उलटफेर करने का माद्दा है। तीन विश्व कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुके लॉयड ने कहा कि वह विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।
 
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 106 रन पर आउट करके जीत का लक्ष्य 13.4 ओवर में हासिल कर लिया। 
 
लॉयड ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखा, पहले मैच में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पिच का पूरा फायदा उठाया और पाकिस्तान पर दबाव बनाया। अब उन्हें इस लय को बरकरार रखना होगा। 
 
उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि वे कुछ उलटफेर करने में कामयाब रहेंगे। इस मैच से साबित हो गया कि हम क्या कर सकते हैं यानी हम किसी टीम से कम नहीं हैं। 
 
विश्व कप 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज को खिताबी जीत दिलाने वाले लॉयड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से सही आकलन होगा कि कैरेबियाई टीम कहां ठहरती है। 
 
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के पास शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन टीम है लिहाजा उस मैच से सही आकलन करने का मौका मिलेगा कि वेस्टइंडीज क्वालीफाई करेगा या नहीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC world cup 2019 Live : दक्षिण अफ्रीका - बांग्लादेश मैच का ताजा हाल