Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सोनू सूद बोले- लॉकडाउन ने बदला जीवन देखने का दृष्टिकोण, संस्मरण लिखने की मिली प्रेरणा

हमें फॉलो करें सोनू सूद बोले- लॉकडाउन ने बदला जीवन देखने का दृष्टिकोण, संस्मरण लिखने की मिली प्रेरणा
, बुधवार, 6 जनवरी 2021 (22:55 IST)
मुंबई। अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों से बातचीत ने जीवन को देखने का उनका दृष्टिकोण ही बदल दिया है। उन्हें इसी से आई एम नो मेसायाह नाम से एक संस्मरण लिखने की प्रेरणा मिली है।

सूद ने पिछले साल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की उनके घरों तक पहुंचने में सहायता की थी। साथ में प्रवासी रोजगार ऐप जारी किया ताकि नौकरी तलाश कर रहे लोगों को रोजगार मिल सके।

दबंग फिल्म में काम कर चुके सूद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों से बातचीत ने जीवन को देखने के उनके दृष्टिकोण को बदल दिया है और इस वजह से उन्हें संस्मरण लिखने की प्रेरणा मिली। यह किताब उन्होंने मीना के. अय्यर के साथ मिलकर लिखी है।

सूद ने कहा, लॉकडाउन ने जीवन को देखने के प्रति उनके दृष्टिकोण को बदल दिया। मैं हमेशा 2020 को एक ऐसे साल के तौर पर याद करूंगा जब हम सबने स्वयं का सर्वश्रेष्ठ रूप बनाने की कोशिश की। संस्मरण मेरे उन पलों को याद रखने का तरीका था। संस्मरण बेहद खास है।

यह किताब पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया ने प्रकाशित की है। आई एम नो मेसायाह 47 वर्षीय अभिनेता की भावनात्मक और अक्सर चुनौतीपूर्ण यात्रा को बताती है जो उन्होंने उन लोगों के साथ की है जिनकी उन्होंने मदद की थी।

अभिनेता की टीम के मुताबिक, सूद ने मुंबई, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और अन्य राज्यों के करीब एक लाख लोगों की उनके घर पहुंचने में मदद की तथा जरूरतमंदों को चिकित्सा और रोजगार की सहायता उपलब्ध कराई। अभिनेता दबंग, सिम्मबा आर. राजकुमार और अरुंधति जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिकाएं निभा चुके हैं।

सूद ने कहा, मेरा मानना है कि मैं कोई मसीहा नहीं हूं। मेरे माता-पिता ने सदैव मुझे दूसरों की सहायता करने की अहमियत सिखाई है और मैं उनकी सलाह को मान रहा था। उन्होंने कहा कि गरीब मनुष्य सबसे ज्यादा सहन करता है।

अभिनेता ने कहा, कई प्रवासी मजदूरों को सड़कों पर उतरना पड़ा क्योंकि उनके पास अपने घर जाने का कोई विकल्प नहीं था। ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के बच्चों की फिलहाल शिक्षा तक पहुंच नहीं है, क्योंकि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है। मेरा मानना है कि उन लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है।

सूद 1990 के दशक के अंत में पंजाब के मोगा से आए थे। उन्होंने कहा कि वह जितना संभव हो सकेगा लोगों की उतनी मदद करेंगे। साल 2021 में अभिनेता पृथ्वीराज फिल्म में दिखेंगें, जिसमें वे अक्षय कुमार और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ काम करेंगे। दक्षिण में भी वे दो तेलुगु फिल्में करेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TRP मामले में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत