Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी सीरम के CEO ने सरकार से पूछा- क्या आपके पास हैं 80,000 करोड़?

हमें फॉलो करें कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी सीरम के CEO ने सरकार से पूछा- क्या आपके पास हैं  80,000 करोड़?
, शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (22:43 IST)
पुणे। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदर पूनावाला ने सवाल किया है कि क्या सरकार के पास कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीके को खरीदने और उसके वितरण के लिए 80,000 करोड़ रुपए का इंतजाम करेगी। एसआईआई द्वारा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कोरोनावायरस के संभावित टीके का उत्पादन कर रही है।
webdunia
पूनावाला ने ट्वीट किया कि  झटपट सवाल: क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल के दौरान 80,000 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे? भारत में सभी के लिए टीका खरीदने और उसका वितरण करने के लिए इतनी राशि की जरूरत होगी। उन्होंने इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी टैग किया है। पूनावाला ने कहा कि अगली यह चुनौती है जिससे हमें जूझना होगा।
उन्होंने कहा कि मैं यह सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि भारत और विदेश के वैक्सीन विनिर्माता खरीद और वितरण के मामले में हमारे देश की जरूरत को पूरा कर पाएं, इसके लिए योजना और दिशा की जरूरत है।
 
 
एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के जेनर इंस्टिट्यूट द्वारा विकसित संभावित टीके का ब्रिटेन-स्वीडन की फार्मा कंपनी एस्ट्रजेनेका के साथ सहयोग में विनिर्माण के लिए करार किया है। इससे पहले एसआईआई ने घोषणा की थी कि वह भारत सहित निम्न और मध्यम आय वर्ग के देशों को यह टीका 3 डॉलर में उपलब्ध कराएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ और दिग्विजय पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, कही यह बड़ी बात...