कम्युनिटी स्प्रेड मापन के लिए उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में होगा सीरो सर्वे

Sero survey
हिमा अग्रवाल
रविवार, 23 अगस्त 2020 (15:25 IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैला या नहीं, इसकी जानकारी हासिल करने के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार 11 जिलों में सीरो सर्वे कराने जा रही है। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है।

यह सर्वे एक सप्ताह बाद शुरू होगा, जिसमें लोगों के रक्त के नमूनों के जरिए हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी की जांच भी होगी। इस जांच का मकसद कोरोना संक्रमण के साथ ही हेपेटाइटिस जैसी बीमारी की जांच करना भी है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए ये सर्वे लखनऊ समेत कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व गाजियाबाद में कराया जाएगा। सर्वे के लिए 11 टीमें होंगी और प्रत्येक टीम में चार सदस्य होंगे। इस टीम का नेतृत्व जिले के सीनियर मेडिकल ऑफिसर करेंगे।

सीरो सर्वे कराने के पीछे सरकार का मकसद यह जानना है कि यह संक्रमण अब तक कितने लोगों को हो चुका है और उनके शरीर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुई है यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा हुई या नही।

प्रदेश के 11 जिलों में यह सर्वे केजीएमयू लखनऊ की देखरेख में होगा, सर्वे के लिए चुने गए जिलों में स्वास्थ्य अधिकारी मदद करेंगे। उत्तर प्रदेश में लगभग 80 प्रतिशत मरीज बिना कोराना लक्षण के मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह सर्वे करके जानने का प्रयास किया जाएगा कि कोरोना का संक्रमण कहां और किस क्षेत्र में फैल रहा है, ताकि कंटेनमेंट जोन बनाने में स्वास्थ्य विभाग को आसानी हो सके, कोरोना संक्रमण विस्तार को रोका जा सके।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले डोर टू डोर कोरोना सर्वे और जांच की मुहिम चलाई थी, डोर टू डोर सर्वे से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले। अब सीरो सर्वे के जरिए सरकार प्रदेश से कोरोना के पैर उखाड़ने की कोशिश कर रही है, जो मील का पत्थर साबित हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानें ताजा कीमतें

मुंबई में रातभर से बारिश, लोकल ट्रेनें लेट, बीएमसी ने कहा, जरूरी न हो तो बाहर न निकले

बांग्लादेश: क्या मोहम्मद यूनुस छोड़ देंगे पद?

Weather Update: पांच राज्यों में मानसून की एंट्री, मुंबई फिर भारी बारिश से लबालब, ट्रेनें प्रभावित

LIVE: देश में कोरोना की आहट, महाराष्ट्र में 43 नए मामले, मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन छोड़कर गई मिस इंग्लैंड, लगाए गंभीर आरोप

अगला लेख