Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मप्र में स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे, इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग में चलेंगी बसें

हमें फॉलो करें मप्र में स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे, इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग में चलेंगी बसें
, सोमवार, 15 जून 2020 (21:56 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस (Coronaviruses) महामारी के चलते उत्पन्न स्थिति के कारण सभी स्कूल और कॉलेज आगामी आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा प्रदेश में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी हैं। यात्री बसों के संबंध में भी नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
 
गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसएम मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार अंतरराज्यीय बसों का संचालन 30 जून तक बंद रहेगा। राज्य के भीतर इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभाग के सभी जिलों में 30 जून तक यात्री बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं अन्य जिलों में सामान्य रूप से किया जाएगा।
 
भोपाल नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रकार की दु‍कानें सप्ताह में 5 दिन तथा इंदौर एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में जिला आपदा प्रबंधन ग्रुप के परामर्श के अनुरूप खुलेंगी। इनके अलावा नगर निगम की सीमा के बाहर स्थित सभी प्रकार की दुकानें सामान्य स्थिति में खुली रहेंगी।
 
स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाएं आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थीं। प्रदेश सरकार द्वारा अब यह परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। आगामी परीक्षा तिथियां पृथक से घोषित की जाएंगी।
 
इंदौर भोपाल एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में शासकीय, संभागीय एवं जिला कार्यालय एवं निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ एवं अन्य स्थानों पर कर्मचारियों की पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।

सभी शासकीय कार्यालयों में ‍अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष समस्त गतिवि‍धियां रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona जांच के लिए खुद नमूना लेना अधिक सटीक और सुरक्षित